Suraksha Diagnostic के IPO ने ली मार्केट में सपाट एंट्री! खरीदें या बेच दें? अब क्या करें निवेशक
Suraksha Diagnostic के IPO ने मार्केट में लगभग सपाट एंट्री मारी है. इस IPO ने स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
Suraksha Diagnostic IPO Listing: शुक्रवार को RBI पॉलिसी के नतीजों वाले दिन स्टॉक मार्केट काफी सपाट खुला है. इसी सपाट बाजार में शेयर बाजार में एक नए IPO ने एंट्री मिली है. Suraksha Diagnostic के आईपीओ ने मार्केट में लगभग सपाट एंट्री मारी है. इस IPO ने स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर 1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
Suraksha Diagnostic IPO में निवेशक क्या करें?
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड का IPO 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने बताया कि ऐसे शेयर जो कम सब्सक्राइब हुए हों, उनकी लिस्टिंग का अनुमान लगाना मुश्किल होता है. केवल हाई रिस्क इन्वेस्टर्स को ही लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश की सलाह दी जाती है, अन्यथा इससे बचें. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स नीचे की तरफ एक उचित स्टॉपलॉस लगाकर निवेश कर सकते हैं.
कैसी रहा Suraksha Diagnostic IPO का सब्सक्रिप्शन
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड IPO को कुल 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 846 करोड़ रुपये की OFS में 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले 1,70,08,534 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के IPO के लिए मूल्य दायरा 420-441 रुपये प्रति इक्विटी रखा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के खंड के लिए 1.74 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.40 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 94 प्रतिशत अभिदान मिला. एकीकृत डायग्नोस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
10:08 AM IST