IPO Listing पर इस कंपनी ने किया धमाका; 148 रुपये का था एक शेयर, 48% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
Enviro Infra IPO Listing: सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी Enviro Infra Engineers का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. गिरते बाजार में भी इस कंपनी के आईपीओ ने धमाल किया है.
Enviro Infra IPO Listing: सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन कंपनी Enviro Infra Engineers का IPO शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. गिरते बाजार में भी इस कंपनी के आईपीओ ने धमाल किया है. BSE पर इसकी 47.3 % प्रीमियम पर लिस्ट हुई है. इशू प्राइस 148 रुपये का था, इसके मुकाबले शेयर BSE पर 218 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर 48.65% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है और शेयर 220 पर सेटल हुआ. इसके बाद शेयर में करीब 55% तक की तेजी भी दर्ज हुई और शेयर का भाव 230 रुपये के करीब तक पहुंचा था.
Enviro Infra Engineers Share में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि Enviro Infra की मजबूत लिस्टिंग देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 185 रुपये के पास उचित स्टॉपलॉस लगाएं और HOLD करें. साथ ही स्टॉपलॉस ट्रेल करते चलें.
Enviro Infra IPO Details
सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रदाता एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला था. इसमें 89.90 गुना सब्सक्रिप्शन आया था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,76,83,13,747 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 157.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा को 153.80 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 24.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने एंकर निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए थे.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
कंपनी के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का आईपीओ 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिक्स है.
IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?
नए निर्गम से मिले 181 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा, 100 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा, 30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई ईआईईएल मथुरा इन्फ्रा इंजीनियर्स में उत्तर प्रदेश के मथुरा में छह करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने के लिए डाले जाएंगे. इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा.
10:20 AM IST