27 दिसंबर को कमाई कराएंगे ये 2 शेयर, इंट्राडे के लिए खरीदें
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के लिए Jubilant Food और Aarti Pharma में खरीदारी की राय दी है. जुबिलेंट फूडवर्क्स और आरती फार्मा में हालिया घटनाक्रमों और मजबूत अपट्रेंड के कारण निवेशकों को इनमें खरीदारी करने की सलाह दी गई है.
Stocks to BUY: शुक्रवार (27 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजारों के लिए ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 15 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 23,900 के ऊपर था. अमेरिकी वायदा बाजार में गिरावट थी. लेकिन इस बीच शेयरों पर तमाम खबरें आ रही हैं, तो ऐसे में सबकी नजरें स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन पर हैं. आज खबरों के दम पर कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, ऐसे में आज इंट्राडे में कमाई के लिए कुछ शेयरों में खरीदारी करके चल सकते हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के लिए Jubilant Food और Aarti Pharma में खरीदारी की राय दी है. जुबिलेंट फूडवर्क्स और आरती फार्मा में हालिया घटनाक्रमों और मजबूत अपट्रेंड के कारण निवेशकों को इनमें खरीदारी करने की सलाह दी गई है.
जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks)- BUY
स्टॉप लॉस (SL): ₹690
लक्ष्य (Targets): ₹709, ₹717, ₹725
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेजी के कारण: जुबिलेंट फूडवर्क्स ने हाल ही में कोका-कोला इंडिया के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इस समझौते के तहत, कंपनी को स्पार्कलिंग बेवरेज पोर्टफोलियो (Sparkling Beverages) खरीदने का अधिकार मिलेगा. इससे कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा और राजस्व में वृद्धि की संभावना है. जुबिलेंट फूडवर्क्स का फोकस अपने व्यवसाय को विस्तार देने और नए सेगमेंट्स में कदम रखने पर है.
आरती फार्मा (Aarti Pharma)- BUY
स्टॉप लॉस (SL): ₹620
लक्ष्य (Targets): ₹638, ₹644, ₹650
तेजी के कारण: Abakkus Asset Manager ने हाल ही में 10.7 लाख शेयर ₹575 के भाव पर खरीदे हैं. यह निवेश कंपनी के प्रति संस्थागत निवेशकों का भरोसा दिखाता है. फार्मा स्टॉक्स हाल ही में मजबूत अपट्रेंड में हैं. आरती फार्मा इस सेक्टर में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है. यह स्टॉक लंबी अवधि के लिए अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है. निवेशकों को इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म नजरिये से देखना चाहिए.
08:54 AM IST