Brokerage Report: 3 डिफेंस स्टॉक्स के साथ यहां बनेगा पैसा, ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 27, 2024 04:46 PM IST
नया साल आने को है और ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनियां छुट्टियां मना रही हैं. हालांकि घरेलू बाजार खुले होने की वजह से स्टॉक्स में एक्शन जारी है और उसी के आधार पर तैयार है इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट. 5 स्टॉक्स की लिस्ट है, जिसमें 3 स्टॉक्स डिफेंस सेक्टर के हैं. इसके अलावा siemens और sagility को खरीदारी के लिए चुना गया है. इस वीडियो में जानें कि इन शेयरों में कितने टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी के लिए चुना गया है.