Brokerage Report: डिफेंस सेक्टर समेत इन शेयरों में निवेशकों का बनेगा पैसा; ब्रोकरेज के बताए TGT करें खरीदारी
इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जिनमें दमदार अपसाइड देखने को मिल सकता है. इनमें से 3 शेयर डिफेंस सेक्टर से हैं. ये शेयर ब्रोकरेज कंपनियों की ओर से बताए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदे जा सकते हैं.
Brokerage Report: पूरे हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अलग-अलग स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनियां नए साल के मौके पर छुट्टी पर हैं. ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों ने अलग-अलग शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जिनमें दमदार अपसाइड देखने को मिल सकता है. इनमें से 3 शेयर डिफेंस सेक्टर से हैं. ये शेयर ब्रोकरेज कंपनियों की ओर से बताए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदे जा सकते हैं.
1. HAL
Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital
Target Price - 5456, 5500, 5465
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. BEL
Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital
Target Price - 373, 345, 390
3. Bharat Dynamics
Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital
Target Price - 1357,1300, 1400
4. Siemens
Brokerage - UBS, Motilal Oswal, HDFC Securities
Target Price - 8000, 8000, 8111
5. Sagility
Brokerage - JP Morgan, Jefferies
Target Price - 54, 52
11:11 AM IST