3 महीने के लिए खरीदें क्रेन बनाने वाली कंपनी का Stock, ब्रोकरेज ने दिया टारगेट
SBI Securities ने Action Construction Equipment Ltd. (ACE) पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और आगामी विकास संभावनाओं को देखते हुए यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
Stock to BUY: घरेलू शेयर बाजार में वॉलेटिलिटी के बीच शेयरों में तगड़ा एक्शन है. ब्रोकरेज की ओर से कई शेयरों में खरीदारी की भी राय आ रही है. अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए कोई स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते हैं, तो SBI Securities ने एक कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
BUY Action Construction Equipment Ltd (ACE)
SBI Securities ने Action Construction Equipment Ltd. (ACE) पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और आगामी विकास संभावनाओं को देखते हुए यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
Stock Details
कंपनी का नाम: Action Construction Equipment Ltd (ACE)
मौजूदा कीमत (CMP): ₹1,372 (16 दिसंबर का क्लोजिंग भाव)
टारगेट प्राइस: ₹1,509.2 (10% अपसाइड)
अवधि: 3 महीने
मार्केट कैप: ₹16,353 करोड़
प्रमोटर होल्डिंग: 65.4%
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ACE मटेरियल हैंडलिंग और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है. कंपनी पिछले 28 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है और मुख्य रूप से मोबाइल क्रेन्स और टॉवर क्रेन्स के बाजार में लीडर है. कंपनी मोबाइल और फिक्स्ड टॉवर क्रेन्स, क्रॉलर क्रेन्स, ट्रक माउंटेड क्रेन्स, बैकहो लोडर, वाइब्रेटरी रोलर्स, फोर्कलिफ्ट्स, ट्रैक्टर्स और हार्वेस्टर बनाती है. कंपनी का मोबाइल क्रेन्स में करीब 63% मार्केट शेयर है, जबकि टॉवर क्रेन्स सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 60% से अधिक है.
क्यों खरीदें ACE का शेयर?
जनवरी 2025 से कंस्ट्रक्शन उपकरण उद्योग में नए उत्सर्जन मानक (TREM 5) लागू होंगे. इससे उपकरणों की कीमतों में 12-15% की बढ़ोतरी की संभावना है. इस बदलाव से पहले, Q3 FY25 में प्री-बाइंग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ को फायदा होगा. चुनाव, गर्मी और मॉनसून के कारण H1 FY25 में कैपेक्स में सुस्ती रही. अब H2 FY25 में सरकार और निजी क्षेत्र के कैपेक्स में तेजी आएगी. एक्सप्रेसवे, हाई-स्पीड रेल, मेट्रो कॉरिडोर, ग्रीनफील्ड पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से मांग में बढ़ोतरी होगी.
ACE की टॉवर क्रेन्स रियल एस्टेट निर्माण परियोजनाओं में मुख्य भूमिका निभाती हैं. वर्तमान में मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर 1 और टियर 2 शहरों में रियल एस्टेट गतिविधियां तेज हो रही हैं. इसके अलावा, फोर्कलिफ्ट्स की मांग तेजी से बढ़ते वेयरहाउसिंग सेक्टर से आने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रेन विकसित की है, जो नियामक मंजूरी का इंतजार कर रही है. ACE उच्च टन भार वाले क्रेन्स की बिक्री बढ़ाकर मार्जिन में सुधार पर ध्यान दे रही है. साथ ही, ACE निर्यात बाजार में नए उत्पाद लॉन्च कर रही है, जो 37 देशों में निर्यात होते हैं. कंपनी भारतीय रक्षा बलों को उपकरण सप्लाई कर रही है और आने वाले महीनों में नए ऑर्डर्स मिलने की संभावना है.
वैल्यूएशन और ग्रोथ
ACE के FY24-26 के बीच 25% CAGR से अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है. वर्तमान में स्टॉक FY25E/FY26E के P/E 40.2x/31.8x पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, कंपनी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डिमांड में सुस्ती, इन्वेंट्री लेवल्स में बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉम्पटिशन अभी चैलेंज हैं.
01:18 PM IST