Sun Mobility की बड़ी पहल; बंगलुरु रेल मेट्रो कॉरपोरेशन के साथ करार, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
सन मोबिलिटी ने बंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है. इस करार के तहत शहर के 69 मेट्रो स्टेशन पर डेली कम्यूटर्स को ट्रांसफॉर्म किया जाएगा. इस करार के जरिए बंगलुरु में रहने वाले लोगों को ईवी चार्ज करने में काफी सुविधा मिलेगी.
बंगलुरू मेट्रोल रेल कॉरपोरेशन ने सन मोबिलिटी के साथ करार किया है. सन मोबिलिटी एक दिग्गज कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर है, जो ईवी को लेकर बैटरी स्वैपिंग सर्विस समेत कई सारी सुविधाएं देती हैं. अब सन मोबिलिटी ने बंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है. इस करार के तहत शहर के 69 मेट्रो स्टेशन पर डेली कम्यूटर्स को ट्रांसफॉर्म किया जाएगा. इस करार के जरिए बंगलुरु में रहने वाले लोगों को ईवी चार्ज करने में काफी सुविधा मिलेगी. कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि सन मोबिलिटी ने बंगलुरू में रहने वाले लोगों के लिए बंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है.
69 मेट्रो स्टेशन पर सुविधा
मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को इस करार का फायदा मिलेगा. ग्रीन और पर्पल लाइन पर इसकी शुरुआत की गई थी, जहां बड़ी सफलता मिली है. 7 स्टेशन पहले से ही काम कर रहे हैं और 12 और स्टेशन पर लॉन्च होने की तैयारी है. इन स्टेशन को स्ट्रैटेजिक तरीके से पार्किंग एरिया और ऑटो स्टैंड्स पर लगाया गया है.
2800 व्हीकल्स को मिल रही सुविधा
यहां बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन को इंस्टॉल किया गया है. ताकि मेट्रो स्टेशन से आना जाना करने में पैसेंजर को आसानी हो. बीते एक महीने में, इन स्टेशनों से एक साथ मिलकर 1.25 लाख किमी का ट्रैवल हुआ है. 19000 व्हीकल्स को इसका सपोर्ट मिला है. औसतन देखें, तो हर BMRCL स्टेशन पर 2800 व्हीकल्स को सर्विस दी जाती है. जिसमें 2300 टू व्हीलर और 500 थ्री व्हीलर शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर Sun Mobility के स्पीकर ने कहा कि बंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ करार कर हमें बेहद खुशी हो रही है. हमारी बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी से सभी के लिए ईवी को एक्सेस करना आसान हो गया है. इस पार्टनरशिप के साथ ट्रैवल करने वाले को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने में मदद मिलेगी और बंगलुरू जैसा शहर ग्रीन होगा.
02:00 PM IST