सन मोबिलिटी और IOCL के ज्वाइंट वेंचर Indofast Swap Energy को मिला नया सीईओ, जानें किस पर होगा फोकस
अनंत बडजात्या पहले सन मोबिलिटी के सीईओ (Chief Executive Officer) थे, उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंडोफास्ट का कार्यभार संभाल लिया है.
सन मोबिलिटी-आईओसीएल ने आज अनंत बडजात्या को अपनी नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी, इंडोफास्ट स्वैप एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का सीईओ बनाने की घोषणा की. अनंत बडजात्या पहले सन मोबिलिटी के सीईओ (Chief Executive Officer) थे, उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंडोफास्ट का कार्यभार संभाल लिया है. यह कदम उस ऐतिहासिक समझौते के बाद उठाया गया है, जिसे आईओसीएल और सन मोबिलिटी ने जून 2024 में भारत में 2030 तक सबसे बड़े बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को बनाने के लिए साइन किया था.
37000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशन पर सुविधा
अनंत बडजात्या, जिन्हें एनर्जी और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में 20 से भी ज्यादा सालों का अनुभव है, वह अब इंडोफास्ट एनर्जी का नेतृत्व करेंगे. उनका लक्ष्य इंडियन ऑयल (Indian Oil) के 37,000 से ज्यादा फ्यूल स्टेशनों के विशाल नेटवर्क और सन मोबिलिटी की बेहतरीन बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी को एक साथ लाकर एक बड़ा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क बनाना है.
इंडोफास्ट स्वैप एनर्जी अपने बैटरी-एज़-ए-सर्विस (Battery As A Service) मॉडल के जरिए दोपहिया और तिपहिया वाहन के मालिकों को किफायती मोबिलिटी विकल्प देगी, जिससे उन्हें रेंज की चिंता नहीं होगी और लंबे चार्जिंग समय से छुटकारा मिलेगा.
Sun Mobility का बड़ा फोकस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अपने इस नए रोल के बारे में बात करते हुए, अनंत बडजात्या, सीईओ, इंडोफास्ट स्वैप एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि कि हम भारत की मोबिलिटी क्रांति के साथ अपना नाम जोड़ना चाहते हैं और दोपहिया और तिपहिया वाहन ग्राहकों के लिए एक जाना माना नाम बनना चाहते हैं. विस्तृत इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अतुलनीय है, जिससे सभी को एक व्यावहारिक, सुलभ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करने के हमारा संकल्प प्रदर्शित होता है.
इंडोफास्ट स्वैप एनर्जी की स्थापना सस्टेनेबल विकास के भारत लक्ष्य के अनुरूप की गई है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी. इसके लिए आईओसीएल और सन मोबिलिटी पूरे देश में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
05:29 PM IST