पैसा रखें तैयार! इस कंपनी ने आईपीओ के लिए SEBI के पास जमा किए पेपर्स, ₹2150 करोड़ जुटाने की योजना
बेलराइज इंडस्ट्रीज ने IPO के लिए सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. बहुत जल्द इस कंपनी का भी आईपीओ आएगा. यह आईपीओ पूर्णतः नए शेयरों का निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है.
शेयर बाजार में एक और कंपनी एंट्री करने वाली है. स्वचालित कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास पेपर जमा कर दिए हैं. कंपनी बाजार में एंट्री करने वाली है और इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास DRHP फाइल किया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए पेपर्स फाइल कर दिए हैं. बता दें कि बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए कंपनी को पहले आईपीओ यानी कि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लाना होता है, इसके बाद कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार में खुद को लिस्ट कराती है. जिसके बाद निवेशक इस कंपनी के स्टॉक में खरीद-बिक्री कर पाते हैं. बेलराइज इंडस्ट्रीज ने IPO के लिए सेबी के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं. बहुत जल्द इस कंपनी का भी आईपीओ आएगा.
इतनी रकम जुटाएगी कंपनी
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,150 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मंगलवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, यह आईपीओ पूर्णतः नए शेयरों का निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है.
कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगा पैसा
कंपनी आईपीओ से पहले निर्गम के जरिये 430 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा किया जाता है, तो इस निर्गम का आकार छोटा हो जाएगा. दस्तावेजों के अनुसार, बेलराइज इंडस्ट्रीज 1,618 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करना चाहती है. जून 2024 तक कंपनी पर 2,463 करोड़ रुपये का कर्ज था.
इस कंपनी का भी आएगा IPO
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सौर पैनल बनाने वाली सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी की आईपीओ से 1,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल ओडिशा में चार गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. कंपनी पर कुल लोन जून, 2024 तक 256 करोड़ रुपये था.
04:50 PM IST