GST Council Meeting के बड़े फैसले, ATF पर नहीं बनी राज्यों में सहमति, फोर्टिफाइड चावल की दर घटी
GST Council 55th Meetings Update: जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों की जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने पर कोई सहमति नहीं बनी है.
GST Council 55th Meetings Update: जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई 55वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्णय की जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है.वहीं, GOM ने रेट रेशनलिसेशन अभी फाइनल नहीं किया है. इसके अलावा ATF को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए परिषद में चर्चा हुई है. हालांकि, राज्यों के बीच इसे लेकर सहमति नहीं बनी है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने फोर्टिफाइड चावल पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है.
GST 55th Meetings Update: जीन थेरेपी को जीएसटी पर छूट, बैंक की पेनाल्टी पर नहीं लगेगा जीएसटी
जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीन थेरेपी को अब जीएसटी से छूट दी गई है.इसके अलावा बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा उधारकर्ताओं पर लगाए गए पेनाल्टी पर कोई जीएसटी देय नहीं होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने बीमा प्रीमियम पर कर में कटौती का फैसला टाल दिया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नियामक इरडा की टिप्पणियों सहित कई सुझावों का इंतजार है.
GST 55th Meetings Update: पैक और लेबल वाली वस्तुओं की परिभाषा में बदलाव की सिफारिश
जीएसटी परिषद ने पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं की परिभाषा में बदलाव की सिफारिश की है. वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (GOM) ने अभी तक अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है, इसलिए फैसले को स्थगित कर दिया गया. जीएसटी परिषद ने स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स और क्विक कॉमर्स के लिए कर दरों पर निर्णय स्थगित किया. इस मामले को GOM के भेजा गया है. रियल एस्टेट में FSI को लेकर जीएसटी परिषद में फ़ैसला नहीं हुआ है.
GST 55th Meetings Update: इलेक्ट्रिक गाड़ी के मार्जिन मूल्य पर 18 फीसदी जीएसटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीएसटी परिषद ने कारोबार में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई पुरानी इलेक्ट्रिक गाड़ी के मार्जिन मूल्य पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया. वहीं, एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को EV बेचता है तो कोई जीएसटी नहीं लगेगा. इसके अलावा ऑटो SUV कंपनियों के लिए राहत खबर आई है. वहीं, SUV बनाने वाली कंपनियों 26 जुलाई 2023 के बाद से 22 परसेंट सेस देना होगा. इससे पहले के नोटिस कि पेमेंट नहीं करना होगा. अभी तक तकरीबन 22000 करोड़ के नोटिस भेजे गए थे
GST 55th Meetings Update: पेमेंट एग्रीगेटर को दी गई जीएसटी छूट जारी रहेगी
मुफ्त में खाना देने के काम आने वाले खाद्य पदार्थों पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. किसानों द्वारा बेचे जाने वाले काली मिर्च, सूखे अदरक और किशमिश पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. 2000 रुपये से कम कीमत वाले लेनदेन के लिए पेमेंट एग्रीगेटर को दी गई जीएसटी छूट जारी रहेगी. कंपनसेशन सेस पर गठित मंत्रियों के समूह (GOM) को अपनी रिपोर्ट देने के लिए और समय दिया गया है. इसी तरह, रेट रेशनलाइजेशन (दरों को तर्कसंगत बनाने) पर गठित GOM ने भी और समय मांगा है, क्योंकि उन्होंने अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. इस विषय पर एक कॉन्सेप्ट नोट तैयार किया गया है, जिसके आधार पर एक नया रजिस्ट्रेशन फ्रेमवर्क लाया जाएगा.
11:31 PM IST