NTPC ग्रीन एनर्जी पर बड़ा अपडेट! रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए इस सरकार से किया समझौता, शेयर पर रखें नजर
NTPC Green Energy Share: NTPCGREEN ने राज्य में रिन्युबल एनर्जी पहल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
NTPC Green Energy Share: पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की रिन्युएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) पर बड़ा अपडेट है. शनिवार (21 दिसंबर) को शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि NTPCGREEN ने राज्य में रिन्युबल एनर्जी पहल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. शुक्रवार (20 दिसंबर) को शेयर 2.04% की गिरावट के साथ 132.50 रुपये पर बंद हुआ.
NTPC Green Energy Updates
एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने 20 दिसंबर, 2024 को पटना में आयोजित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 Fundamental Stocks, 32% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार सरकार के डायरेक्टर (इंडस्ट्री) आलोक रंजन घोष और एनजीईएल के एडिशनल जीएस (बिजनेस डेवलपमेंट) बिमल गोपालाचारी ने बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया. इस साझेदारी का उद्देश्य बिहार में जमीन पर स्थापित और तैरते सोलर एनर्जी प्लांट, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स और ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी पहल विकसित करना है. राज्य सरकार परियोजना के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अनुमति, रजिस्ट्रेशन, अप्रूवल और मंजूरी की सुविधा प्रदान करके सहायता करेगी.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) 24 सितंबर तक परिचालन क्षमता और मार्च 2024 तक बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (हाइड्रो एनर्जी को छोड़कर) है. कंपनी के रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में सोलर और विंड पावर एसेट्स शामिल हैं, जिनकी उपस्थिति 6 से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर है, जो लोकेशन-स्पेसिफिक उत्पादन परिवर्तनशीलता के जोखिम को कम करने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 31 दिसंबर तक किसान करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा
अप्रैल 2022 में बनी NTPC की Wholly Owned सब्सिडियरी है. फरवरी 2023 में NTPC ने 15 रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स कंपनी में ट्रांसफर किए. सितंबर 2024 तक ऑपरेटिंग क्षमता के मामले में देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी PSU (हाइड्रो को छोड़कर) है. सोलर ओर विंड पावर जनरेशन का कारोबार है. 6 राज्यों में 3220 MW के सोलर और 100 MW के विंड प्रोजेक्ट्स की ऑपरेशनल क्षमता वाले एसेट्स हैं.
NTPC Green Energy IPO का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर था, जिसके मुकाबले कंपनी का शेयर 111 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. शेयर BSE पर 3.33% प्रीमियम पर 111.60 पर सेटल हुआ. NSE पर 3.24% प्रीमियम पर 111.50 पर लिस्ट हुआ.
03:38 PM IST