21% प्रीमियम पर इस IPO ने ली मार्केट में एंट्री, हर शेयर पर हुई इतनी कमाई
IGI IPO ने शेयर मार्केट में अच्छी एंट्री लेते हुए BSE 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. IGI IPO BSE पर 504.85 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर 22.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 510 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.
International Gemmological IPO: ब्लैकस्टोन समर्थित कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के IPO ने आज शेयर बाजार में एंट्री ले ली है. IGI IPO ने शेयर मार्केट में अच्छी एंट्री लेते हुए BSE 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. IGI IPO BSE पर 504.85 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर 22.3 फीसदी प्रीमियम के साथ 510 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.
International Gemmological IPO Details
IGI IPO 13 से 17 दिसंबर के बीच खुला था. 2 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू IPO का प्राइस बैंड 397-417 रुपये प्रति शेयर है. इसके लॉट में 35 शेयर हैं. कंपनी ने कुल 4,225.00 करोड़ रुपये इश्यू साइज का IPO निकाला है, जिसमें 1,475.00 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और ₹2,750.00 करोड़ रुपये OFS है.
International Gemmological IPO - कैसा रहा सब्सक्रिप्शन
International Gemmological IPO को कुल 35 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसमें रीटेल इन्वेस्टर्स ने 11.77 गुना, QII ने 48.11 गुना, bNII ने 29.78 गुना सब्सक्राइब किया है.
10:09 AM IST