स्टॉक मार्केट से जमकर पैसा जुटा रही कंपनियां, इस साल 3 लाख करोड़ का फंड इकट्ठा किया
साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. IPO, QIP और राइट्स इश्यू के जरिए कंपनियों ने 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड इकट्ठा किया. इससे पहले 2021 में कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.88 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे.
भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक ऐतिहासिक साल रहा है. कंपनियों ने इस साल अब तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO), क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और राइट्स इश्यू के जरिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रिकॉर्ड पूंजी जुटाई है. इससे पहले 2021 में कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.88 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अब तक 90 कंपनियों ने 1.62 लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाई है या इसकी घोषणा की है, जो पिछले साल के 49,436 करोड़ रुपए से 2.2 गुणा अधिक है. 2024 में नए इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि करीब 70,000 करोड़ रुपए है, जबकि 2021 में यह आंकड़ा 43,300 करोड़ रुपए था.
2024 में 88 कंपियों का QIP आया
2024 में अब तक 88 कंपनियां QIP के जरिए 1.3 लाख करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं. इससे पहले QIP के जरिए सबसे अधिक राशि 80,816 करोड़ रुपए 2020 में 25 कंपनियों द्वारा जुटाई गई थी. इस अब तक 20 कंपनियों ने राइट्स इश्यू के जरिए करीब 18,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. पिछले साल यह आंकड़ा 7,266 करोड़ रुपए और 2022 में यह 3,884 करोड़ रुपए था.
इस हफ्ते खुल रहे हैं कई कंपनियों के IPO
2024 के आखिरी दो हफ्तों में भी यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि इस हफ्ते डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, कैरारो इंडिया, सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स, सनाथन टेक्सटाइल्स और ममता मशीनरी जैसी कंपनियों का IPO खुला रहा है.
इकोनॉमी का ग्रोथ ट्रैक पर है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारों का कहना है कि कंपनियों द्वारा बड़ी मात्रा में फंड जुटाए जाने की वजह अर्थव्यवस्था की विकास दर तेज होना है. साथ ही यह इक्विटी मार्केट में लोगों के बढ़ते विश्वास को भी दिखाता है. भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत थी. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) में विकास दर 6.6 प्रतिशत रहने के अनुमान है.
04:17 PM IST