बाजार की तेजी में पैसा बनाएगा ये Smallcap Stock! एक्सपर्ट बुलिश, अपसाइड के लिए नोट करें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (3 दिसंबर) को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा कमाने का शानदार मौका रहता है. शॉर्ट से लॉन्ग टर्म वाले निवेशक मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस भी दिया है. बाजार में तेजी का ट्रेंड देखते हुए एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए GHCL को चुना है. एक्सपर्ट ने केमिकल सेक्टर से ये स्टॉक चुना है. कंपनी का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है. ये कंपनी 1983 से काम कर रही है. कंपनी के प्रमोटर्स का बैकग्राउंड काफी स्ट्रॉन्ग है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2024
आज GHCL को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#StockMarket #StockToWatch #GHCL @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/bm7PnUd9cJ
GHCL - Buy
TRENDING NOW
CMP - 625
Target Price - 730
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी शानदार है. ये स्टॉक 10-11 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की CAGR 22 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 11-12 फीसदी है. इस शेयर में मौजूदा समय में खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी के तिमाही नतीजे भी दमदार हैं. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:17 AM IST