दो दिनों में 14% गिरा ये स्टॉक, क्या आगे चढ़ेगा? ब्रोकरेज ने दिया 60% अपसाइड टारगेट
C.E. Info Systems, जो MapMyIndia ब्रांड के नाम से जानी जाती है, अपने एक फैसले को लेकर फोकस में है. कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किया है.
Stock to BUY: C.E. Info Systems, जो MapMyIndia ब्रांड के नाम से जानी जाती है, अपने एक फैसले को लेकर फोकस में है. कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किया है. कंपनी ने B2B और B2B2C पर फोकस करने के लिए अपने B2C (कंज्यूमर-टेक) व्यवसाय को अलग कर दिया है. इसके बाद इस शेयर पर खरीदारी की राय आई है. ब्रोकरेज फर्म ने इस बदलाव को सकारात्मक मानते हुए C.E. Info Systems पर 'खरीदें' (Buy) रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹2,810 तय किया है, जो पिछले शुक्रवार के क्लोजिंग भाव ₹1,752 से 60.4% अपसाइड दिखाता है.
हालांकि, इसके बाद इस हफ्ते शेयर में गिरावट आई है. यहां तक कि दो दिनों में शेयर 14% तक गिर गया है. मंगलवार को शेयर 9% गिरकर 1537 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. दरअसल, नए बिजनेस की फंडिंग और नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसके चलते शेयर गिरा था. रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी के CEO रोहन वर्मा की ओर से अब बयान आया है कि वो नए वेंचर में अपने खुद के पैसे लगाएंगे.
C.E. Info Systems (MapMyIndia) पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
JM Financial ने स्टॉक पर ₹2,810 का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि MapMyIndia ने अपने कंज्यूमर-फेसिंग Mappls ऐप और अन्य B2C पहल को एक नई कंपनी में ट्रांसफर कर दिया है. यह नया व्यवसाय मौजूदा CEO, रोहन वर्मा चलाएंगे. कंपनी ने इस नई इकाई में 10% हिस्सेदारी ली है. यह कदम कंपनी के मुख्य B2B/B2B2C व्यवसाय पर फोकस को मजबूत करेगा और B2C से होने वाले संभावित घाटे से बचाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के B2C खर्चों में कटौती से EBITDA मार्जिन में FY26-27 के दौरान 200bps का सुधार होगा. FY26 में EBITDA ₹2,673 करोड़ और FY27 में ₹3,641 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है. कंपनी ने दो छोटे निवेश किए हैं, जो इसकी कोर B2B सेवाओं को मजबूत करेंगे. SimDaas Autonomy की 9.37% हिस्सेदारी और Kaiinos Geospatial Tech की 19.84% हिस्सेदारी होगी. कंपनी का ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) FY26 में 25.3% और FY27 में 26.9% तक पहुंचने की उम्मीद है.
स्टॉक आउटलुक
JM Financial का मानना है कि MapMyIndia का यह बदलाव इसके कोर व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेगा और निवेशकों के लिए स्थिरता लाएगा. हालांकि, CEO रोहन वर्मा के पद छोड़ने से नेतृत्व में अस्थिरता की आशंका हो सकती है, लेकिन कंपनी का मजबूत नेतृत्व और बिजनेस आउटलुक इसमें मदद कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:07 PM IST