Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर करीबियों को ये मैसेज भेजकर दें प्रकाश पर्व की बधाई
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह सिखों के दसवें और आखिरी गुरु थे. आज 6 जनवरी को उनकी जयंती है. अगर आप इस मौके पर करीबियों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Messages and Quotes: हर साल पौष मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. गुरु गोबिंद सिंह सिखों के दसवें और आखिरी गुरु थे. उन्होंने गुरु प्रथा को समाप्त करके गुरु ग्रंथ साहिब को सर्वोच्च बताया. इसके बाद से सिख समुदाय के बीच गुरु ग्रंथ साहिब को ही मार्गदर्शक और पवित्र ग्रंथ के रूप में पूजा जाने लगा. हर साल गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के रूप में मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 6 जनवरी सोमवार को सेलिब्रेट किया जाएगा. गुरु पर्व के दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आप भी इस मौके पर करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
- राज करेगा खालसा,
बाकी रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह.
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2025 !
- सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ाऊं,
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊं,
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 की शुभकामनाएं !
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी, गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 की बधाइयां !
- आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो,
और हर घर में छाए खुशहाली.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 !
- तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 !
- खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 !
- सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
- गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 !
- इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई !
06:00 AM IST