अमेरिका की First Lady को पीएम मोदी ने गिफ्ट किया बेश्कीमती हीरा, कीमत सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में कई महंगे गिफ्ट मिले. उनमें से सबसे महंगा गिफ्ट First Lady जिल बाइडेन को मिला था और ये गिफ्ट पीएम मोदी ने दिया था.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से हजारों डॉलर के उपहार मिले. इनमें से सबसे महंगा गिफ्ट First Lady जिल बाइडेन को मिला था. ये गिफ्ट उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था. अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को सभी उपहारों का वार्षिक लेखा-जोखा प्रकाशित किया जिसमें ये जानकारी सामने आई.
पीएम मोदी ने दिया 7.5 कैरेट का हीरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी का 7.5 कैरेट का हीरा, 2023 में प्रथम परिवार के किसी भी सदस्य को मिला, सबसे महंगा गिफ्ट था. इसकी कीमत 20,000 डॉलर (17,15,477.00 भारतीय रुपए) थी. जिल बाइडेन को मिले अन्य महंगे गिफ्ट्स में अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत से मिला 14,063 डॉलर मूल्य का एक ब्रोच, मिस्र के राष्ट्रपति और प्रथम महिला की तरफ से 4,510 डॉलर मूल्य का एक ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एलबम शामिल है.
लिस्ट में कई अन्य बहुमूल्य गिफ्ट भी शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति को भी कई बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुए, इनमें दक्षिण कोरिया के महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल से मिला 7,100 डॉलर मूल्य का एक स्मारक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 डॉलर मूल्य की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 डॉलर का चांदी का कटोरा, इजरायल के राष्ट्रपति से 3,160 डॉलर की स्टर्लिंग चांदी की ट्रे और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से 2,400 डॉलर मूल्य का एक कोलाज शामिल है.
$480 से ज्यादा कीमत के गिफ्ट की घोषणा जरूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संघीय कानून के मुताबिक एग्जीक्यूटिव ब्रांच के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनका अनुमानित मूल्य $480 से ज्यादा है. इस सीमा तक मिले अधिकांश उपहार अपेक्षाकृत मामूली होते हैं. अधिक महंगे उपहारों को आमतौर पर राष्ट्रीय अभिलेखागार में स्थानांतरित कर दिया जाता है या आधिकारिक प्रदर्शन के लिए रख दिया जाता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट डिपार्टमेंट के एक दस्तावेज के अनुसार, 20,000 डॉलर का हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में आधिकारिक उपयोग के लिए रखा गया, जबकि राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए गए अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए. प्राप्तकर्ताओं के पास अमेरिकी सरकार से उनके बाजार मूल्य पर उपहार खरीदने का विकल्प भी है, हालांकि यह दुर्लभ है.
03:32 PM IST