G20 Brasil 2024: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद UK पीएम का ऐलान, फिर से भारत के साथ शुरू करेगा FTA वार्ता
पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने बड़ा ऐलान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भारत के साथ FTA वार्ता करने की बात कही है.
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में दो दिवसीय G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आज इस सम्मेलन का दूसरा दिन है. पीएम मोदी भी इस दौरान रियो में सम्मेलन में शामिल होने गए हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने बड़ा ऐलान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भारत के साथ FTA वार्ता करने की बात कही है.इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की.
STORY | UK PM Starmer announces relaunch of FTA talks with India after Modi meet in Rio
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2024
READ: https://t.co/CCyH6C1tXp pic.twitter.com/LiCEMajMET
बता दें कि मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को रियो डी जेनेरियो पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की और अंतरिक्ष, ऊर्जा तथा एआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की.
मोदी ने स्टार्मर के साथ अपनी बैठक के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ अत्यंत सार्थक बैठक हुई.भारत के लिए ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी प्राथमिकता है.’
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं.हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं.’ मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए तथा उनसे हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं. इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की उन्होंने सोमवार को शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं के साथ भी बातचीत की.
11:21 AM IST