शॉर्ट वीडियो बनाने वाले इस Startup ने जुटाई ₹66 करोड़ की Funding, खुद फाउंडर ने की घोषणा
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Seekho ने अपने सीरीज A फंडिंग राउंड में 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 66 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व प्रमुख निवेशक Lightspeed ने किया है. मौजूदा निवेशक Elevation Capital ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है.
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Seekho ने अपने सीरीज A फंडिंग राउंड में 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 66 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस राउंड का नेतृत्व प्रमुख निवेशक Lightspeed ने किया है. मौजूदा निवेशक Elevation Capital ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है. इससे पहले, मार्च 2022 में Seekho ने Elevation Capital और अन्य निवेशकों से 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 24 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की थी.
Seekho के फाउंडर और CEO, रोहित चौधरी ने इस फंडिंग की घोषणा अपने LinkedIn अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए की. उन्होंने इसे "यूजर्स, टीम और निवेशकों का भरोसा" बताया और कहा कि यह फंडिंग उस विश्वास का प्रतीक है जो लोग इस प्लेटफॉर्म में रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह निवेश यह दिखाता है कि लोग प्लेटफॉर्म की 'क्विक और प्रैक्टिकल लेसन' की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Seekho की शुरुआत 2020 में रोहित चौधरी, कीर्तय अग्रवाल और यश बनवानी ने की थी. यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से भारत के छोटे शहरों में उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है. Seekho शॉर्ट वीडियो के जरिए शिक्षण सामग्री प्रदान करता है, जिसमें हर वीडियो लगभग 2 से 5 मिनट का होता है. प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं को तमाम विषयों पर वीडियो मिलते हैं, जैसे कि पेरेंटिंग, स्टॉक मार्केट के बुनियादी सिद्धांत, इंस्टाग्राम मार्केटिंग, वित्त और व्यक्तिगत विकास. इन छोटे वीडियो की खासियत यह है कि ये उपयोगकर्ताओं को जल्दी और आसानी से नए कौशल सीखने और जानकारी प्राप्त करने में मदद करते हैं.
Seekho के सदस्यता प्लान की शुरुआत Rs 149 प्रति माह से होती है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर गैर-सदस्यों को भी कुछ मुफ्त वीडियो देखने की सुविधा मिलती है, जो विज्ञापनों के साथ होते हैं. Seekho का ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिससे उपयोगकर्ता कहीं भी और कभी भी अपने मोबाइल पर सीखने की सामग्री तक पहुंच सकते हैं.
Seekho की टीम का मकसद भारत में जीवनभर सीखने के लिए एक प्रमुख शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म बनाना है, जो उपयोगकर्ताओं को न सिर्फ सीखने के लिए प्रोत्साहित करे बल्कि उन्हें नए कौशल भी प्रदान करे, ताकि वह अपने जीवन में तरक्की कर सकें.
04:20 PM IST