Business के लिए शानदार रहा पिछला महीना, 156% बढ़ा Investment, जानिए कुल मिलाकर हुईं कितनी Deals
निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी (पीई/वीसी) कोषों ने नवंबर में सालाना आधार पर 156 प्रतिशत अधिक यानी चार अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. हालांकि, यह आंकड़ा इससे पिछले महीने (अक्टूबर-2024) की तुलना में करीब 15 प्रतिशत कम है.
निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी (पीई/वीसी) कोषों ने नवंबर में सालाना आधार पर 156 प्रतिशत अधिक यानी चार अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. हालांकि, यह आंकड़ा इससे पिछले महीने (अक्टूबर-2024) की तुलना में करीब 15 प्रतिशत कम है. उद्योग लॉबी समूह आईवीसीए और परामर्श कंपनी ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने में 87 सौदे हुए जो नवंबर, 2023 में हुए 59 लेनदेन की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है.
परामर्श कंपनी के साझेदार विवेक सोनी ने कहा, ‘‘हालांकि, 2024 की शुरुआत मजबूत रही लेकिन भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी चुनाव के परिणाम को लेकर अनिश्चितता और मुद्रास्फीति ने बाजारों पर दबाव डाला. साथ ही विक्रेता की उम्मीदों और खरीदार के मूल्यांकन के बीच बोली-मांग का अंतर भी बढ़ा.’’
सोनी ने कहा कि नवंबर में शुद्ध रूप से पीई/वीसी निवेश कुल 3.5 अरब डॉलर रहा, जो नवंबर, 2023 के 87.3 करोड़ डॉलर की तुलना में 297 प्रतिशत अधिक है. अक्टूबर, 2024 के 2.7 अरब डॉलर की तुलना में यह 27 प्रतिशत अधिक है. रिपोर्ट कहती है, रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा परिसंपत्ति वर्ग में निवेश में एक साल पहले की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है और नवंबर, 2024 में 56.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश नवंबर में 1.6 अरब डॉलर के साथ अग्रणी सौदे के रूप में उभरा. इसके बाद स्टार्टअप निवेश 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. क्षेत्रीय दृष्टिकोण से, नवंबर में पीई/वीसी निवेश में एक अरब अमेरिकी डॉलर के साथ औद्योगिक उत्पाद सबसे आगे रहे.
इसके बाद 72.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर और 55 करोड़ अमेरिकी डॉलर के साथ क्रमशः वित्तीय सेवाएं तथा ई-कॉमर्स का स्थान रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने में 15 सौदों में 3.7 अरब डॉलर का निवेश निकाला गया. नवंबर, 2023 में 22 सौदों में 1.2 अरब डॉलर का निवेश निकाला गया था.
07:47 PM IST