हायर पेंशन के लिए EPFO की तरफ से आई बड़ी खबर, चूक गए तो फिर पछताना पड़ेगा
EPFO ने बुधवार को नियोक्ताओं को उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए पेंडिंग 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन के संबंध में वेतन डिटेल्स अपलोड करने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक का समय दिया है.
EPFO Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बुधवार को नियोक्ताओं को उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए पेंडिंग 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन के संबंध में वेतन डिटेल्स अपलोड करने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक का समय दिया है. नियोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे 15 जनवरी, 2025 तक ईपीएफओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगे गए 4.66 लाख केस में जवाब दें या जानकारी अपडेट करें.
क्यों आगे बढ़ाई डेडलाइन
EPFO ने कहा कि अंतिम अवसर इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि कई एक्सटेंशन के बावजूद यह देखा गया है कि विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के वैलिडेशन के लिए 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन अभी भी नियोक्ताओं के पास पेंडिंग हैं.
नियोक्ताओं और नियोक्ता संघों से भी कई रिप्रेजेंटेशन प्राप्त हुए हैं, जिनमें आवेदक पेंशनभोगियों/सदस्यों की वेतन डिटेल्स अपलोड करने की समय अवधि को और बढ़ाने का अनुरोध किया गया है.
पहले भी आगे बढ़ी है डेडलाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPFO ने कहा, "नियोक्ताओं और संघों से प्राप्त रिप्रेजेंटेशन के मद्देनजर नियोक्ताओं को वेतन डिटेल्स आदि ऑनलाइन जमा करने के लिए 30.09.2023 तक, फिर 31.12.2023 तक और उसके बाद 31.05.2024 तक कई अवसर दिए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नियोक्ता आवेदनों पर कार्रवाई करने में सक्षम हैं."
EPFO द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन के लिए विकल्पों/संयुक्त विकल्पों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. यह सुविधा 4 अप्रैल, 2022 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों के लिए थी.
यह सुविधा 26 फरवरी, 2023 को शुरू की गई थी और केवल 3 मई, 2023 तक उपलब्ध रहनी थी. हालांकि, कर्मचारियों के रिप्रेजेंटेशन पर विचार करते हुए, पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को आवेदन दाखिल करने के लिए चार महीने का समय प्रदान करने के लिए समय सीमा को 26 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया था.
पात्र पेंशनभोगियों/सदस्यों को होने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए 15 दिनों का अंतिम अवसर दिया गया.
बयान में कहा गया है, "इसके अनुसार, कर्मचारियों द्वारा विकल्प/संयुक्त विकल्प के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11.07.2023 तक बढ़ा दी गई और 11.07.2023 तक पेंशनभोगियों/सदस्यों से विकल्प/संयुक्त विकल्प के वेरिफिकेशन के लिए कुल 17.49 लाख एप्लीकेशन प्राप्त हुए."
05:52 PM IST