ATM जैसा होगा आपका EPF विड्रॉल कार्ड! जानें कितना निकाल सकेंगे पैसा, कब से मिलेगा मौका और क्या होगा फायदा?
Written By: शुभम् शुक्ला
Fri, Dec 13, 2024 01:41 PM IST
EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. नए साल में EPFO 3.0 की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, EPFO 3.0 में कर्मचारियों को ATM से PF विड्रॉल की सुविधा मिल सकती है. इसके लिए EPFO अपने IT सिस्टम को मजबूत बना रहा है. उम्मीद है सबकुछ ठीक रहने पर प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स को अगले साल जून 2025 तक ये कार्ड मिल जाएगा. साथ ही ये भी कन्फ्यूजन है कि इससे आप कितना विड्रॉल कर सकेंगे तो इसके लिए भी एक लिमिट तय की गई होगी. साथ ही एम्प्लॉइज को फायदा भी होगा. आइये जानते हैं क्या बदलाव होने वाले हैं...