SanchiConnect और YourNest ने 8 स्टार्टअप में किया निवेश, लगाए 48 करोड़ रुपये
भारत के डीपटेक (DeepTech) इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए SanchiConnect ने YourNest Venture Capital के साथ मिलकर अपने Velocity Accelerator Program (VAP) के तहत 8 स्टार्टअप्स में 48 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
भारत के डीपटेक (DeepTech) इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए SanchiConnect ने YourNest Venture Capital के साथ मिलकर अपने Velocity Accelerator Program (VAP) के तहत 8 स्टार्टअप्स में 48 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
यह 7 महीने तक चलने वाला प्रोग्राम तमाम सेक्टर जैसे मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में नए और disruptive विचारों को सपोर्ट करेगा. SanchiConnect ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस प्रोग्राम से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
VAP प्रोग्राम 2024 का सबसे बड़ा डीपटेक फंडिंग Cohort (समूह) है, जो भारत के उभरते स्टार्टअप्स के लिए एक अहम कदम है. इस प्रोग्राम के लिए 1280 आवेदन आए थे, जिनमें से 8 स्टार्टअप्स को चुना गया, जो अपने क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं. चुने गए स्टार्टअप्स में Induz भी है, जो एंटरप्राइज डेटा को ऑटोमेट करने और एकीकृत करने के लिए AI टूल्स बनाता है. वहीं LeanWorx को भी सेलेक्ट किया गया है, जो मैन्युफैक्चरिंग के लिए क्लाउड-आधारित उत्पादकता मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Think Metal किफायती 3D मेटल प्रिंटर का विकास करता है, जो लागत को आधा करके 10 गुना तेज प्रोडक्शन करता है. वहीं Presage Insights तमाम उद्योगों में भविष्यवाणी करने के लिए उन्नत AI का उपयोग करता है. Superfone छोटे और मंझले व्यवसायों के लिए एक ऐप-आधारित बिजनेस फोन नंबर प्लेटफार्म है, जो टेलीफोनी और सॉफ़्टवेयर समाधानों को जोड़ता है. इनके अलावा CargoFL स्टार्टअप AI का उपयोग करके सप्लाई चेन को ऑप्टिमाइज़ करता है और लॉजिस्टिक्स की कार्यक्षमता बढ़ाता है.
VAP केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है. इस प्रोग्राम के तहत भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को विशेषज्ञों से मेंटरशिप, मार्केटिंग रणनीतियां और उद्योग के लीडर्स से मार्गदर्शन मिलेगा. विशेष रूप से, IIT कानपुर के नोएडा कैंपस में चार दिन का इमर्सिव बूटकैम्प आयोजित किया गया, जिसमें ब्रांडिंग, नेतृत्व और टीम-बिल्डिंग कार्यशालाएं चलाए जाने के साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान और चर्चाएं शामिल थीं.
07:06 PM IST