शुरू हुआ 10 मिनट में फूड डिलीवरी वाला नया ऐप, Shark Tank के जज अज़हर इकबाल ने लगाए हैं पैसे, जानिए कहां मिलेगी सर्विस
एक नए फूड डिलीवरी ऐप Zing ने गुरुग्राम में अपनी सेवाओं का आधिकारिक रूप से शुभारंभ कर दिया है. यह ऐप खासकर शहरी निवासियों के लिए 10 मिनट के अंदर उनके पसंदीदा खाने की डिलीवरी का वादा करता है.
एक नए फूड डिलीवरी ऐप Zing ने गुरुग्राम में अपनी सेवाओं का आधिकारिक रूप से शुभारंभ कर दिया है. यह ऐप खासकर शहरी निवासियों के लिए 10 मिनट के अंदर उनके पसंदीदा खाने की डिलीवरी का वादा करता है. Zing को Inshorts के फाउंडर और Shark Tank India के जज, अजहर इकबाल से समर्थन मिला हुआ है. यह Zepto और Blinkit जैसी कंपनियों को चुनौती देने की योजना बना रहा है.
Zing का मकसद फूड डिलीवरी के क्षेत्र में एक बदलाव लाना है, क्योंकि अब लोग तेजी से क्विक कॉमर्स की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में Zepto के Cafe और Blinkit के Bistro जैसे नए प्रतिस्पर्धियों ने भी इस क्षेत्र में कदम रखा है, जो 10 मिनट के अंदर खाने-पीने का सामान डिलीवर करने का वादा कर रहे हैं.
ज़िंग की खास बात है इसका हाइपर-लोकल किचन, ऑप्टिमाइज्ड मेन्यू और एडवांस टेक्नोलॉजी. Zing अपने किचन को ग्राहकों के नजदीक रखता है, जिससे ट्रांज़िट टाइम कम होता है. इस ऐप में एक क्यूरेटेड मेन्यू है, जो हाई-डिमांड वाले, जल्दी तैयार होने वाले खानों पर फोकस करता है. Zing AI-आधारित डिमांड फोरकास्टिंग और रियल-टाइम डिलीवरी ट्रैकिंग का उपयोग करता है, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zing के को-फाउंडर तरुण अरोड़ा ने कहा, "आज की तेज़-तर्रार दुनिया में समय बचाना बहुत जरूरी है और Zing इस उद्देश्य को पूरा करता है, वो भी बिना क्वालिटी के साथ समझौता किए. हम फूड डिलीवरी को तेज, आसान और विश्वसनीय बनाने के लिए यहां हैं. नवंबर में Zing ने 600 ऑर्डर डिलीवर किए थे और दिसंबर में यह संख्या दोगुनी होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि Zing अपने किचन ऑपरेशन का विस्तार कर रहा है."
Zing के निवेशक और चेयरमैन अज़हर इकबाल ने कहा, "फूड डिलीवरी का कारोबार हर दिन बढ़ रहा है और लोग अब खाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहते. जो भी 10 मिनट में गुणवत्ता वाला खाना डिलीवर करेगा, वह बाजार को हिला देगा. Zing अभी गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में अपनी सेवाएं दे रहा है और जल्द ही अन्य शहरों में विस्तार करने की योजना बना रहा है. यह ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है, जिससे यह ऐप एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचने में सक्षम है."
04:17 PM IST