₹15000 से कम कीमत वाला Realme 14X 5G लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
Realme 14X 5G Price, Features: Realme ने अपना मच अवेटेड Realme 14X 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपए से भी कम है.
Realme 14X 5G Price, Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपना मच अवेटेड Realme 14X 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. मिड बजट सेगमेंट का यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस है. स्मार्टफोन आज (18 दिसंबर) से ही ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है. Realme 14X 5G के 6 GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8 GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए होगी. यही नहीं, स्मार्टफोन पर एक हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.
Realme 14X 5G Price, Features: 6.67 इंच HD+IPS LCD डिस्प्ले
Realme 14X 5G Launched के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 120 Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले का रेजुल्यूशन 1604 x 720 Pixels होगा. साथ ही 500 Nits ब्राइटनेस होगी. इसके अलावा Realme स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 Processor से लैस होगा. स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.97% और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है.
Realme 14X 5G Price, Features: 50 MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
Realme 14X 5G के कैमरा फीचर्स की बात करें 50MP रियर कैमरा होगा. इसमें Omnivision OV50D40 सेंसर लगा है. तेजी से फोकस करने के लिए PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस) तकनीक है.एक बार में 20 तस्वीरें खींच सकता है (बर्स्ट फोटो). वीडियो शूटिंग के लिए फिल लाइट सपोर्ट करता है (मतलब वीडियो बनाते समय रोशनी कम होने पर लाइट जला सकता है). सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme 14X 5G Price, Features: 6000 mAh जंबो बैटरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Realme 14X 5G में 6000 mAh जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. स्मार्टफोन पर डिस्काउंट 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड होगा. स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6 GB RAM+128GB स्टोरेज, 8 GB RAM+128GB स्टोरेज में आएगा. मेमोरी कार्ड के जरिए आप स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
04:45 PM IST