Realme GT7 Pro की इस दिन होगी भारत में एंट्री, पहली बार मिलेगा इतना तगड़ा प्रोसेसर, पानी में भी क्लिक करेगा फोटो
Realme GT7 Pro Launch Date, Features: रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन 26 नवंबर को भारत में दस्तक देगा. इस स्मार्टफोन में अभी तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें दमदार कैमरा भी होगा.
Realme GT7 Pro Launch Date, Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme का नया GT 7 Pro स्मार्टफोन चीन के बाद अब भारत में भी दस्तक देने को तैयार है. भारत में ये स्मार्टफोन 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. GT7 Pro में उन्नत कैमरा सिस्टम होगा. साथ ही यह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट इस्तेमाल करने वाला फोन भी होगा. Realme GT7 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट की वजह से इसकी इमेजिंग कैपेसिटी कई गुना तक बढ़ जाती है. इस चिपसेट और उन्नत कैमरा सिस्टम की वजह से यह मोबाइल फोटोग्राफी क्षमताओं को अलग मानकों में स्थापित करेगा.
Realme GT7 Pro Features: 50 MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर कैमरा
Realme ने इमेजिंग सिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए 50 मेगापिक्सल सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर (1/1.56 इंच) का दमदार कैमरा लगाया है. इसमें F/1.88 अपर्चर और 6पी लेंस है, जो हर शॉट में आश्चर्यजनक डिटेल्स कैप्चर करने के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें 50MP सोनी IMX 882 है, जो सटीक और बेहतरीन जूम क्वालिटी के लिए F/2.65 अपर्चर के साथ इनबिल्ट है. साथ ही इसमें सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस को भी लगाया गया है, जिससे इस फोन की फोटो कैप्चरिंग क्षमता जीवंत स्तर की हो जाती है.
Realme GT7 Pro Features: AI स्नैप मोड का सबसे क्रांतिकारी फीचर
Realme GT7 Pro में अल्ट्रा-वाइड लेंस F/2.2 अपर्चर के साथ 112-डिग्री एफओवी देता है. इस फोन में मौजूद AI स्नैप मोड इसका सबसे बड़ा क्रांतिकारी फीचर है, जो अभूतपूर्व सटीकता के साथ प्रति सेकंड 30 इमेज कैप्चर करने में सक्षम है. यह तकनीक विशेष रूप से तेज स्पीड वाले दृश्यों को कैद करने में बहुत उपयोगी है. उदाहरण के तौर पर समझे तो खेल फोटोग्राफी या तेज गति से चलती चीजों को कैद करना इससे बहुत आसान हो जाएगा.
Realme GT7 Pro Features: 16 MP फ्रंट कैमरा, AI मोशन डबलर फीचर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Realme GT7 Pro की शटर स्पीड भी बहुत तेज है. यह1/10266ए की सुपर फास्ट शटर स्पीड के साथ शानदार और तेज रफ्तार वाली चीजों की बड़ी साफ फोटो आसानी से ले सकता है. इसका AI जूम अल्ट्रा क्लैरिटी फीचर इमेजिंग क्षमताओं को और बेहतर बनाता है. AI मोशन डेब्लर के साथ काम करते हुए, ये विशेषताएं सबसे कठिन फोटोग्राफी स्थितियों में भी क्रिस्टल-क्लियर फोटो लेती हैं. सेल्फ-पोर्ट्रेट पसंद करने वाले लोगों के लिए, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें शानदार सेल्फी खींचने का अनुभव देता है.
Realme GT7 Pro फोन अपनी अद्भुत अंडरवाटर फोटोग्राफी क्षमताओं की वजह से लोगों के लिए खास बनने वाला है. लोग अब पानी के नीचे आश्चर्यजनक तस्वीरें ले सकते हैं, पानी के नीचे रहते हुए फोन को अनलॉक करके इसके विभिन्न कैमरा फंक्शन का इस्तेमाल बड़े ही आराम से कर सकते हैं.
03:01 PM IST