Unacademy को 2024 में हुआ ₹285 करोड़ का नुकसान, रेवेन्यू में आई 7% की गिरावट
गौरव मुंजाल के नेतृत्व वाले एडटेक प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को वित्त वर्ष 24 में 285 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष 23 में कंपनी को 1,592 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
गौरव मुंजाल के नेतृत्व वाले एडटेक प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को वित्त वर्ष 24 में 285 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष 23 में कंपनी को 1,592 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. नुकसान में कमी आने की वजह कंपनी के खर्च का घटना है. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कुल खर्च 1,149 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 23 के आंकड़े 2,460 करोड़ रुपये से 53.29 प्रतिशत कम है.
वित्त वर्ष 24 में अनएकेडमी का कर्मचारियों पर खर्च सालाना आधार पर 69.47 प्रतिशत कम होकर 340 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 1,114 करोड़ रुपये था. कंपनी के कर्मचारी खर्च घटने की वजह जुलाई में 250 कर्मचारियों की छंटनी और रिस्ट्रक्चरिंग एक्साइज थी. इसके अलावा कंपनी का विज्ञापन पर खर्च सालाना आधार पर 33 प्रतिशत घटकर 201.3 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 293.4 करोड़ रुपये था.
अन्य खर्च जिसमें शिक्षक शुल्क, ऑफलाइन पार्टनर शुल्क, पेमेंट गेटवे गेटवे शुल्क और संपत्ति, संयंत्र और उपकरणों की राइट-ऑफ शामिल है, वित्त वर्ष 24 में 762.5 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1,282. 9 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का टेक्निकल सर्विस पर खर्च वित्त वर्ष 24 में बढ़कर 297.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 283.6 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 24 में अनएकेडमी की संचालन से आय 2.31 प्रतिशत गिरकर 716 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 733 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष में अन्य आय को मिलाकर कंपनी की कुल आय 864 करोड़ रुपये थी. यह वित्त वर्ष 23 में 869 करोड़ रुपये था.
अनएकेडमी की शुरुआत 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने की थी. अनएकेडमी का दावा है कि उसके पास 91,000 पंजीकृत शिक्षकों और 99 मिलियन लर्नर्स का नेटवर्क है. यह 14 से अधिक भारतीय भाषाओं में छात्रों को सेवा प्रदान करता है. अनएकेडमी के अलावा, समूह में ग्राफी, अनएकेडमीएक्स, नेक्स्टलेवल और प्रीप्लेडर जैसी सहायक कंपनियां शामिल हैं.
06:47 PM IST