Layoff: एडटेक स्टार्टअप Unacademy में हुई एक और बड़ी छंटनी, जानिए कितने कर्मचारियों की गई नौकरी
एडटेक स्टार्टअप (Edtech Startup) अनएकेडमी (Unacademy) ने करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया (Layoff) है. यह छंटनी प्रोडक्ट, मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट्स में किए जाने की बात सामने आ रही है.
एडटेक स्टार्टअप (Edtech Startup) अनएकेडमी (Unacademy) ने करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया (Layoff) है. यह छंटनी प्रोडक्ट, मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट्स में किए जाने की बात सामने आ रही है. कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि फंडिंग विंटर के चलते कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए छंटनी का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि निकाले जाने वाले लोगों में से करीब 100 लोग मार्केटिंग, बिजनेस और प्रोडक्ट जैसे कोर एरिया से हैं और बाकी लोग सेल्स से हो सकते हैं.
सॉफ्टबैंक के निवेश वाले इस एडटेक स्टार्टअप ने साल भर की अवधि में कई राउंड की छंटनी की है. अप्रैल 2022 कंपनी में करीब 6000 कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वहां महज 2000 कर्मचारी ही बचे हैं. यानी देखा जाए तो लगभग 2 की अवधि में कंपनी में कर्मचारियों की संख्या एक तिहाई के करीब रह गई है.
बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग के तहत हुई छंटनी
Unacademy की तरफ से हाल ही में एक बयान में कहा गया- 'ऑपरेशन को व्यवस्थित करने और बिजनेस एफिशिएंसी को बढ़ाने की कोशिशों के तहत हाल ही में एक बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज की गई है. कंपनी के टारेगट और विजन को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था, क्योंकि हम सस्टेनेबल ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस करते हैं.'
सीटीओ के बदलते ही हुआ बड़ा बदलाव!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने छंटनी का इशारा करते हुए कहा कि बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग से कुछ रोल्स प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि यह प्रभावित होने वाले कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगा, ऐसे में हम इस बदलाव के दौरान सभी प्रभावित कर्मचारियों को सपोर्ट करेंगे. बता दें कि कंपनी की तरफ से यह बड़ा कदम स्टार्टअप के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हेमेश सिंह के एग्जीक्यूटिव रोल से एडवाइजरी रोल में जाने के फैसले के ठीक एक महीने बाद उठाया है.
2015 में हुई थी अनएकेडमी की शुरुआत
अनएकेडमी की शुरुआत गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने साल 2015 में की थी. यह कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म मुहैया करता है. अगर अब तक की बात करें तो कंपनी कुल मिलाकर 877 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठा चुकी है. आखिरी बार कंपनी ने टेमासेक, जनरल अटलांटिक और कुछ अन्य से 3.4 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर करीब 440 मिलियन डॉलर जुटाए थे.
05:16 PM IST