मीटिंग में नहीं आए तो एक झटके में निकाले 99 कर्मचारी, पढ़िए मैसेज में क्या-क्या लिखा है CEO ने
आए दिन आप किसी न किसी कंपनी में छंटनी (Layoff) की खबरें सुनते ही रहते होंगे. इसी बीच अमेरिका की एक कंपनी की तरफ से छंटनी किए जाने की खबर चर्चा में बनी हुई है. यह छंटनी चर्चा में इसलिए है, क्योंकि कंपनी के सीईओ ने एक झटके में 99 लोगों को निकाल दिया.
आए दिन आप किसी न किसी कंपनी में छंटनी (Layoff) की खबरें सुनते ही रहते होंगे. इसी बीच अमेरिका की एक कंपनी की तरफ से छंटनी किए जाने की खबर चर्चा में बनी हुई है. यह छंटनी चर्चा में इसलिए है, क्योंकि कंपनी के सीईओ ने एक झटके में 99 लोगों को निकाल दिया. बता दें कि कंपनी में कुल कर्मचारी ही 110 थे. मतलब इस छंटनी के बाद कंपनी में सिर्फ 11 लोग बचे हैं. ये छंटनी जिस वजह से की गई, वह काफी दिलचस्प है.
अमेरिका के इस म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट मार्केट प्लेस ने एक झटके में 99 लोगों को इसलिए निकाल दिया, क्योंकि वह सुबह की मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इसकी जानकारी एक इंटर्न ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर डाली है. इस छंटनी पर लोगों की तरफ से मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग इसके लिए कर्मचारियों को दोषी मान रहे हैं, तो कुछ लोग सीईओ को गुस्सैल स्वभाव का बता रहे हैं.
क्या लिखा सीईओ ने?
म्यूजिक कंपनी के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को एक स्लैक मैसेज भेजते हुए छंटनी की जानकारी दी. बता दें कि स्लैक एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल बहुत सारी कंपनियां करती हैं. मैसेज में लिखा- 'आज सुबह जो लोग मीटिंग में नहीं आए, उन सभी लोगों को नौकरी से निकाला जाता है. इसे आधिकारिक नोटिस की तरह ही लें.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे लिखा- 'आप लोग जिस बात पर सहमत हुए थे, उसे पूरा नहीं कर पाए. आप अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से को पूरा नहीं कर पाए हैं. आपने उस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें आपको भाग लेना था और काम करना था. मैं हमारे बीच हुए एग्रीमेंट को खत्म कर रहा हूं.'
वह बोले- 'अगर आपके पास कुछ है तो उसे लौटा दें. सभी अकाउंट्स से साइन आउट कर जाएं और इस स्लैक से खुद को हटा लें. मैंने आपके जीवन स्तर को सुधारने के लिए मौका दिया था. आप मेहनत करते और आगे बढ़ते. लेकिन आप लोगों ने दिखाया है कि आप इसे लेकर गंभीर नहीं हैं.'
05:51 PM IST