Elon Musk की इस कंपनी में फिर हुआ बड़ा Layoff, खरीदते ही निकाल दिए थे 6000 कर्मचारी!
एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं. यह चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एलन मस्क की कंपनी एक्स में एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी की गई है.
एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं. यह चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एलन मस्क की कंपनी एक्स में एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी की गई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने द वर्ज की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के कुछ अंदर के सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को कम किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, "छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है. कर्मचारियों की इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले उनसे कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें."
नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा
हालांकि, इसे लेकर ना तो एलन मस्क और ना ही उनकी कंपनी एक्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में, एलन मस्क ने कथित तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था - हालांकि इसमें एक शर्त थी. द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है.
कंपनी खरीदते ही निकाल दिए थे 6000 कर्मचारी
रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी." मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी.
इसी साल जनवरी में निकाले थे 1000 कर्मचारी
कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे. कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे. इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो "ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू" पर ध्यान केंद्रित करते थे.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
01:53 PM IST