Elon Musk की AI कंपनी में घर बैठे मिलेगी नौकरी, हर घंटे की सैलरी ₹5000,बस करना होगा ये काम
Elon Musk xAI Job: एलन मस्क की AI कंपनी ने वैकेंसी निकाली है. इस जॉब को आप घर बैठे कर सकते हैं. साथ ही आपको प्रति घंटे पांच हजार रुपए सैलरी मिलेगी. इस जॉब के लिए आप नेटवर्किंग साइट LinkedIn में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Elon Musk xAI Job: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI नौकरी दे रही है. इसमें आप घर बैठे-बैठे काम कर सकते हैं. यही नहीं, आपको हर घंटे पांच हजार रुपए सैलेरी मिलेगी. इस जॉब के लिए आप नेटवर्किंग साइट LinkedIn में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जॉब ड्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक इस नौकरी के लिए आपको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं चाहिए. यदि आप अच्छी अंग्रेजी लिख सकते हैं या फिर आपकी रिसर्च स्किल्स अच्छी हैं तो ये नौकरी आपके लिए ड्रीम जॉब हो सकती है.
Elon Musk xAI Job: AI ट्यूटर नौकरी के लिए मांगे एप्लिकेशन
xAI ने AI ट्यूटर की नौकरी के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं. इस जॉब में आपको AI को फिल्टर और लेबल्ड डाटा देना होगा. इन डाटा का इस्तेमाल AI की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा ताकि वह बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. डाटा इक्ट्ठा करने के अलावा आपको इसे ऑर्गनाइज भी करना होगा. साथ ही ये सुनिश्चित भी करना होगा कि डाटा की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. इस नौकरी में आपको अलग-अलग स्त्रोत से जानकारी निकालने भी आनी चाहिए. रिसर्च किए गए कंटेंट को आपको लेबल भी करना होगा.
Elon Musk xAI Job: डाटा को करना होगा लेबल और कैटगराइज, AI से लेना होगा फीडबैक
AI ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ भी मिलकर काम करना होगा. वहीं, डाटा को लेबल करने के साथ-साथ कैटेगराइज करना होगा. इसके लिए कंपनी के कुछ सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होगी. आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस बात की भी ट्रेनिंग देनी होगी कि प्रोसेस किए गए डाटा का मतलब क्या है. साथ ही AI को ट्रेनिंग देते हुए उसके लिए टास्क देने होंगे. साथ ही ऐसे असाइनमेंट लिखने होंगे जिससे AI भाषा सीखने या फिर अच्छा टेक्स्ट लिखने में महारत हासिल हो सके. इसके अलावा आपको AI से फीडबैक भी लेना होगा.
Elon Musk xAI Job: दो हफ्ते की दी जाएगी ट्रेनिंग, ये होगी टाइमिंग्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
xAI कंपनी में नौकरी से पहले आपको दो हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. काम की टाइमिंग सुबह 09 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी. आप एक बार ट्रेनिंग पूरी कर लें, इसके बाद आप अपने टाइम जोन के हिसाब से काम कर सकते हैं. हर घंटे आपको 35 डॉलर से 65 डॉलर तक का भुगतान किया जाएगा. यही नहीं, कंपनी आपको मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त सुविधा भी देगी. ऐसे में यदि आपमें ये स्किल्स हैं तो ये एक ड्रीम जॉब साबित हो सकती है.
06:52 PM IST