प्रीमियम इंटीरियर, शानदार सीट्स, ना स्टीयरिंग व्हील और ना ही कोई पेडल; ऐसे दिखते हैं Tesla के Robotaxi-Robovan
Written By: तनुजा यादव
Fri, Oct 11, 2024 05:15 PM IST
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी Tesla ने रोबोटैक्सी के साथ-साथ रोबोवैन को भी अनवील किया. अमेरिका में हुए We Robot इवेंट में कंपनी ने स्वचालित रोबोटैक्सी और रोबोवैन को अनवील किया. ये दोनों ही व्हीकल अभी प्रोटोटाइप कैटेगरी में सामने आए हैं और इनका प्रोडक्शन साल 2026 से शुरू होगा. इस इवेंट के दौरान एलॉन मस्क ने बताया कि वो चाहते हैं कि कैलिफोर्निया में ज्यादातर व्हीकल्स ऑटोनोमस हो जाएं. रोबोटैक्सी को बिना स्टीयरिंग व्हील और पेडल के बनाया गया है. इसमें AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये व्हीकल खुद चलेगा. इसके अलावा रोबोवैन में 20 लोगों के बैठने की क्षमता है और इसका इंटीरियर काफी शानदार है. यहां फोटो में इन दोनों व्हीकल के इंटीरियर और एक्सटीरियर को देखें.
1/7
Robovan में 20 लोगों के बैठने की क्षमता
2/7
काफी स्पेशियस है Robovan
TRENDING NOW
3/7
सफेद कलर का इंटीरियर
4/7
एक्सटीरियर भी लाजवाब
5/7
शानदार एक्सटीरियर के साथ आता है Robotaxi
6/7