सेकेंड कार के तौर पर EV बन रही है लोगों की च्वाइस, लेकिन इस बात से लगता है डर...
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) को लेकर ऑटो कंपनियों की ओर से लगातार इतना प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ईवी को लेकर अभी भी लोग बहुत कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रहे हैं.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सरकार समेत ऑटो कंपनियों की ओर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 17 जनवरी से होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में भी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च होने की तैयारी है. इसमें क्रेटा इलेक्ट्रिक शामिल है. साथ में Kia India समेत दूसरी कंपनियों के भी इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) को लेकर ऑटो कंपनियों की ओर से लगातार इतना प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी ईवी को लेकर अभी भी लोग बहुत कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रहे हैं. टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति लोगों की रुचि और बयानों को शामिल किया गया है. लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी को खरीदना चाहते हैं लेकिन ईवी की रेंज को लेकर अभी भी बड़ा सवाल लोगों के मन में बना हुआ है.
चार्जिंग ढांचा एक बड़ी चुनौती
भारत सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 10 में से छह से अधिक उपभोक्ता अपना अगला वाहन खरीदते समय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर विचार करने को तैयार हैं लेकिन उनमें से 60 प्रतिशत लोग चार्जिंग ढांचे को एक बड़ी चुनौती मानते हैं. एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष पेश किया गया है.
₹35 लाख तक खर्च करने को तैयार
सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्सिवेज (टीसीएस) ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मौजूद लोगों के बीच कराए गए एक अध्ययन के ये नतीजे जारी किए हैं. इनमें से 56 प्रतिशत लोग एक ईवी के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) तक का भुगतान करने को तैयार दिखे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीसीएस ने बयान में कहा कि अध्ययन में वाहन विनिर्माता, चार्जिंग ढांचा खड़ा करने वाले, वाहनों का बेड़ा संचालित करने वाले, उपभोक्ता और ईवी को प्रोत्साहन देने वाले लोग शामिल थे. सर्वेक्षण के मुताबिक, 90 प्रतिशत विनिर्माताओं का मानना था कि बैटरी प्रौद्योगिकी में सुधार से इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और चार्जिंग गति बढ़ेगी.
सेकंड हैंड कार के तौर पर ईवी खरीदने में दिलचस्पी
इसके अलावा निकट भविष्य में ईवी के डिजाइन और प्रदर्शन पर भी इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही 74 प्रतिशत विनिर्माताओं ने कहा कि चार्जिंग ढांचे की उपलब्धता ईवी बाजार की वृद्धि को सीमित करने वाली सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है. करीब 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने चार्जिंग ढांचे को बड़ी चुनौती बताया, जबकि उनमें से 64 प्रतिशत ने ईवी को अपने अगले वाहन के रूप में चुनने की संभावना जताई.
अमेरिकी लोगों में ईवी खरीदने की ज्यादा रुचि
इसके साथ ही 56 प्रतिशत प्रतिभागी पारंपरिक वाहनों की तुलना में ईवी के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर तक का भुगतान करने को तैयार हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपने अगले वाहन के रूप में ईवी खरीदने की संभावना जताई है.
टीसीएस के अध्यक्ष (विनिर्माण) अनुपम सिंघल ने कहा कि ईवी उद्योग एक निर्णायक चौराहे पर है जो पैमाने और परिवर्तन की जटिलताओं को रेखांकित कर रहा है. सिंघल ने कहा आगे कहा कि जहां करीब दो-तिहाई उपभोक्ता अपने अगले वाहन के रूप में ईवी चुनने को तैयार हैं, वहीं निर्माताओं को उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकी, जटिल वाहन डिजाइन और उत्पादन से जुड़े अर्थशास्त्र जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
12:21 PM IST