₹51 के स्टॉक वाले इस PSU Bank ने जारी किया Q3 रिजल्ट, 36% उछाल के साथ 1406 करोड़ का मुनाफा
Bank Of Maharashtra Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार है. मुनाफा 36% ग्रोथ के साथ 1406 करोड़ रुपए रहा.
Bank Of Maharashtra Q3 Results.
Bank Of Maharashtra Q3 Results.
PSU Bank Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का मुनाफा 36% उछाल के साथ 1406 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 19% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2944 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 51 रुपए (Bank Of Maharashtra Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Bank Of Maharashtra Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Bank Of Maharashtra की नेट इंटरेस्ट इनकम 19% उछाल के साथ 2944 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2303 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 2012.08 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1069.42 करोड़ रुपए से बढ़कर 1462.31 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 32.38% रहा जो एक साल पहले 34.39% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 19.77% रहा जो एक साल पहले 17.70% था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 1.83 रुपए रही जो सितंबर तिमाही में 1.87 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1.46 रुपए थी.
असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 1.80% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.84% और एक साल पहले समान तिमाही में 2.04% था. नेट NPA की बात करें तो यह 0.20% रहा जो सितंबर तिमाही में 0.20% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.22% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.78% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.74%और एक साल पहले समान तिमाही में 1.55% था. CRAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 18.71% रहा जो सितंबर तिमाही में 17.26% और एक साल पहले समान तिमाही में 16.85% था.
डिपॉजिट्स ग्रोथ 13.54% और एडवांस ग्रोथ 21.45% रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टैंडअलोन आधार पर Bank Of Maharashtra का टोटल असेट्स 31 दिसंबर 2024 के आधार पर 329695 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स ग्रोथ बढ़कर 279007 करोड़ रुपए रहा. एडवांस बढ़कर 224960 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 13.54% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस यानी लोन बुक में 21.45% का ग्रोथ दर्ज किया गया है.
03:20 PM IST