मिडकैप PSU Bank Stocks में रहें अलर्ट, अनिल सिंघवी ने जताई यह बड़ी चिंता
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने PSU Bank Stocks में अलर्ट रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में प्रोविजन और क्रेडिट कॉस्ट का बढ़ना थोड़ी चिंता की बात जरूर है. ऐसे में वेट एंड वॉच करना चाहिए.
PSU Bank Stocks: अभी तक दो सरकारी बैंकों ने रिजल्ट जारी किया है. पहले Bank of Maharashtra और अब Central Bank of India का रिजल्ट आया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दो बैंकों के रिजल्ट के बाद निवेशकों को सतर्क होने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बाहर से देखें तो दोनों बैंक ने शानदार रिजल्ट दिखाया है. चिंता का विषय प्रोविजनिंग में उछाल और क्रेडिट कॉस्ट का बढ़ना है. ये दोनों अपने सेगमेंट के मार्केट लीडर भी नहीं हैं. हालांकि, निवेशकों को ओवरऑल सरकारी बैंकों के स्टॉक्स को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
Central Bank of India का प्रोविजन बढ़ा
Q1 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्रोविजन 1190.85 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 707.09 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 812.89 करोड़ रुपए था. यहां बड़ा जंप देखने को मिल रहा है. प्रोविजन कवरेज रेशियो जून तिमाही में 96.17% रहा जो मार्च तिमाही में 93.58% और दिसंबर तिमाही में 93.73% था. दूसरी तरफ क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 2.13% पर पहुंच गया जो जून 2023 में 0.45% था.
Central Bank of India Q1 Results
Q1 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 880 करोड़ रुपए हो गया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 418 करोड़ रुपए था. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) पिछले साल के मुकाबले 11.71 फीसदी की बढ़त के साथ 3548 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में NII 3176 करोड़ रुपये थी. रिटर्न ऑन असेट्स सुधार के साथ 0.82 फीसदी, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.57% रहा.
Bank of Maharashtra का प्रोविजन बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की बात करें तो जून तिमाही में उसका प्रोविजन 951 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 943 करोड़ रुपए और एक साल पहले 776 करोड़ रुपए था. क्रेडिट कॉस्ट की बात करें तो जून तिमाही में यह 1.12%, मार्च तिमाही में 0.90% और जून 2023 में यानी एक साल पहले 1.23% था. जून तिमाही में प्रोविजन कवरेज रेशियो 98.36% रहा जो मार्च तिमाही में 98.34% और एक साल पहले समान तिमाही में 98.37% था.
Stock In Action | Central Bank और Bank of Maharashtra के नतीजों से चिंता
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2024
तिमाही दर तिमाही प्रोविजनिंग में तेज बढ़त
क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने से चिंता
मिडकैप PSU बैंक शेयरों में रहें अलर्ट#StockMarket #AnilSinghvi #ResultonZee #CentralBank #BankofMaharashtra @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/9KnCZYXN7k
Bank of Maharashtra Q1 Results
बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 1.85%, नेट एनपीए घटकर 0.20% पर आ गया. नेट प्रॉफिट 46.64% उछाल के साथ 1293 करोड़ रुपए, नेट इंटरेस्ट इनकम 19.63% उछाल के साथ 2799 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स सालाना आधार पर 1.33% से बढ़कर 1.72% रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुधार के साथ 3.97% रहा.
04:43 PM IST