महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर रिएक्शन, वैश्विक रुख से भी मिलेगी दिशा, जानिए मार्केट के अहम ट्रिगर्स
Market Outlook: शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कई सप्ताह की गिरावट के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 अंक पर पहुंच गया. जानिए इस हफ्ते के लिए मार्केट के अहम ट्रिगर्स.
Market Outlook: वैश्विक रुझान और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियां इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी बाजार सोमवार को प्रतिक्रिया देगा. बीते सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कई सप्ताह की गिरावट के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला. उस दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच माह में अपना एक दिन का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया.
Market Outlook: घरेलू मोर्चे पर महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजे महत्वपूर्ण
शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक के स्तर पर रहा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘घरेलू मोर्चे पर महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के नतीजे बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण हैं. खासकर महाराष्ट्र जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. हालांकि, वैश्विक कारक बाजार के लिए जोखिम पैदा करते रहेंगे.’
Market Outlook: रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव, महंगाई को लेकर बढ़ी चिंताए
संतोष मीणा ने कहा कि,'रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी बॉण्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी से रुपये पर दबाव पड़ रहा है, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से रिकॉर्ड निकासी हो रही है.’ उन्होंने कहा कि बाजार की दिशा के लिए एफआईआई का प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा. महाराष्ट्र चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और झारखंड में इंडिया गठबंधन ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है.
Market Outlook: रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव भी बाजार को करेगा प्रभावित
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव भी बाजार को प्रभावित करेगा. मीणा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा भी निवेशकों की धारणा को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. की निदेशक पल्का अरोड़ा चोपड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजारों की दृष्टि से सकारात्मक हैं.
Market Outlook: जीडीपी सहित आर्थिक संकेतक बाजार के लिए महत्वपूर्ण
पल्का अरोड़ा चोपड़ा के मुताबिक महाराष्ट्र के नतीजों का विशेष रूप से ढांचागत विकास से संबंधित क्षेत्रों को फायदा होगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘जीडीपी सहित व्यापक आर्थिक संकेतक बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. बाजार भागीदारों की निगाह एफआईआई के प्रवाह पर रहेगी, खासकर हाल के समय की उनकी बिकवाली को देखते हुए.’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक या 1.98 प्रतिशत चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 374.55 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा.
01:36 PM IST