क्रिसमस के मौके पर दोस्तों और करीबियों को इस अंदाज में कहें Merry Christmas!
क्रिसमस ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन सुबह से ही दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
Merry Christmas Wishes: क्रिसमस का त्योहार ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है. माना जाता है कि ईसाह मसीह का जन्म इसी दिन हुआ था. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब इस त्योहार को मनाते हैं. चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं. घर को सजाते है, क्रिसमस ट्री लगाते हैं और केक वगैरह काटते हैं. क्रिसमस के दिन सुबह से ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी इस मौके पर करीबियों को विश करना चाहते हैं तो इन मैसेजेस के जरिए लोगों को Merry Christmas कह सकते हैं.
1. क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
Merry Christmas!
2. जो मांगो वो मिल जाए,
कभी न कोई गम सताएए
ईसा मसीह की कृपा बनी रहे,
क्रिसमस पर यही शुभकामनाएं.
मैरी क्रिसमस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
Merry Christmas!
4. फरिश्ता बनकर आएगा कोई
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई
क्रिसमस के इस खास दिन पर
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई मैरी क्रिसमस!
Merry Christmas!
5. आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई.
Merry Christmas!
6. जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स
जिंगल ऑल द वे
व्हॉट फन इट इस टू राइड
इन अ होर्स ओपन स्लेज.
मेरी क्रिसमस!
7. क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
8. इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने
अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था
चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह
प्रभु यीशू धरती से दुखों का नाश करें
और पापों का अंत करें.
Merry Christmas!
9. बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
मैरी क्रिसमस!
08:48 AM IST