10 साल में पहली बार निगेटिव रिटर्न देगा ये दिग्गज शेयर, हाई से 23% फिसला; आपके पास भी है?
Reliance Share Price: Reliance Industries Limited (RIL) का शेयर जुलाई में अपने उच्चतम स्तर से 23 प्रतिशत फिसल चुका है. साथ ही पिछले 10 वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब यह निगेटिव रिटर्न देगा.
Reliance Share Price: बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries Limited (RIL) का शेयर जुलाई में अपने उच्चतम स्तर से 23 प्रतिशत फिसल चुका है. अगर शेयर 2024 के बाकी बचे पांच कारोबारी सत्रों में 5 प्रतिशत बढ़ने में असफल रहा, तो कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला मौका होगा, जब आरआईएल के शेयर में मासिक आधार पर इतने लंबे समय तक गिरावट रही है.
RIL Share Price में निगेटिव रिटर्न
साथ ही पिछले 10 वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब यह निगेटिव रिटर्न देगा. आरआईएल के शेयर में लगातार हो रही गिरावट के कारण, इससे देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी होने का खिताब छिनने का खतरा मंडरा रहा है.
कितना घटा Market Cap?
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, RIL का मार्केट कैप जुलाई के अपने उच्चतम स्तर 21.50 लाख करोड़ रुपये से करीब 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 16.50 लाख करोड़ रुपये रह गया. वहीं, टाटा समूह के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) और बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank, RIL को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS का मार्केट कैप इस साल जनवरी में 13.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 15 लाख करोड़ रुपये हो गया है और यह RIL को उसके शीर्ष स्थान से हटाने के सबसे करीब है. HDFC Bank का मार्केट कैप इस साल 12.95 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 13.74 लाख करोड़ रुपये हो गया. TCS और HDFC Bank दोनों के शेयरों ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया.
24 दिसंबर की क्लोजिंग के अनुसार, TCS ने इस साल लगभग 10 प्रतिशत और HDFC Bank ने लगभग 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया. वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कमी के चलते टीसीएस और एचडीएफसी बैंक को लेकर निवेशक आशावान बने हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आरआईएल का आय लगातार अनुमान से कमजोर बना हुआ है.
चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अगले वर्ष के लिए RIL की प्रति शेयर आय अनुमान में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में कमी के बावजूद भी ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश बने हुए हैं. हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है.
09:38 AM IST