Reliance में आएगी 50% से ज्यादा की तेजी! ग्लोबल ब्रोकरेज हुआ सुपर बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश Reliance Industries पर सुपर बुलिश नजर आ रहा है. बुल केस में 50-55% अपसाइड का स्कोप बन रहा है. जानिए रिलायंस पर ब्रोकरेज का इतना भरोसा कैसे है.
Reliance Share Price Target: रिलायंस के शेयर में आज साढ़े तीन फीसदी की जोरदार तेजी रही और यह 2984 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दरअसल ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है. उसका मानना है कि बुल केस में यह स्टॉक 50-55 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. बियर मार्केट में गिरावट 12-13 फीसदी तक होगी. ऐसे में रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में इस कंपनी में बड़े बदलाव आएंगे.
पिछले 10 सालों का कैपेक्स 10.5 लाख करोड़
अपनी रिपोर्ट में गोल्डमैन सैश ने कहा कि FY27 तक कंपनी का कैश रिटर्न रेशियो बेहतर होने की उम्मीद है.FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA का औसत ग्रोथ (CAGR) 17% रहने की उम्मीद है. आने वाले समय में कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर मिक्स में बदलाव करेगी. पिछले 10 सालों में कंपनी ने करीब 10.5 लाख करोड़ का निवेश किया है. ज्यादातर निवेश हाइड्रोकार्बन और टेलिकॉम बिजनेस के लिए हुआ है. आने वाले समय में कंपनी रीटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस पर फोकस करेगी और यहां कैपेक्स का ज्यादा इस्तेमाल होगा.
RIL पर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2024
RIL में आएगी 50% से ज्यादा की तेजी!
क्यों पॉजिटिव हुआ गोल्डमैन सैक्स? जानिए इस वीडियो में #RelianceIndustries #StockMarket #RIL #SharePrice @KushalGupta44 pic.twitter.com/eLag473ajH
रीटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस से ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार
रीटेल और न्यू एनर्जी बिजनेस में कंपनी का मार्जिन ज्याद होता है. ऐसे में कैपेक्स पर मिलने वाला रिटर्न बेहतर होगा. अगले 3 सालों में यह अच्छा निवेश होने की उम्मीद है. कंपनी की सोलर और बैटरी प्लांट डेडलाइन से पहले ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि रीटेल पर कंपनी का फोकस ज्यादा रहेगा. FY24 के मुकाबले FY27 तक रीटेल EBITDA डबल हो जाने की उम्मीद है. टेलीकॉम बिजनेस का यूजर बेस भी लगातार बढ़ रहा है.
Reliance Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल मिलाकर रिलायंस के लिए फ्यूचर ट्रिगर की बात करें तो रीटेल और न्यूज एनर्जी पर कंपनी का फोकस बढ़ रहा है. टेलिकॉम बिजनेस के लिए यूजर बेस लगातार बढ़ रहा है. गोल्डमैन सैश ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा ह. टारगेट प्राइस को फिलहाल 2925 रुपए से बढ़ाकर 3400 रुपए कर दिया है जो 17-18% ज्यादा ह.
बुल केस में 50 फीसदी से ज्यादा तक की तेजी आ सकती है. बियर केस में डाउनसाइड रिस्क 11-12 फीसदी का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:15 PM IST