Adani Stocks के लिए लगातार दूसरे दिन आई बुरी खबर! S&P ने गिराई इन 3 अडानी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग
Adani Group Stocks: S&P Global Ratings ने अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy सहित 3 कंपनियों के आउटलुक 'स्थिर' से 'निगेटिव' कर दिया है.
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए लगातार दूसरे दिन बुरी खबर आई है. गुरुवार को अमेरिकी फेडरल कोर्ट में गौतम अडानी सहित 7 लोगों पर रिश्वत का मामला तय होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद शुक्रवार को S&P Global Ratings ने भी ग्रुप की 3 कंपनियों की रेटिंग को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है.
अडानी ग्रुप की इन कंपनियों की रेटिंग हुई निगेटिव
S&P ने अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy के आउटलुक 'स्थिर' से 'निगेटिव' कर दिया है. S&P ने इसके अलावा Adani Electricity और Adani Ports की रेटिंग को भी स्टेबल से निगेटिव कर दिया है.
कैसा परफॉर्म कर रहे अडानी ग्रुप के शेयर
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अडानी ग्रुप के जिन 3 कंपनियों की रेटिंग निगेटिव की है, उसमें Adani Green Energy के शेयर शुक्रवार को संभलते हुए नजर आ रहा है. कंपनी के शेयर दिन में अपने लो से करीब 20 फीसदी तक उपर जा चुका है. दोपहर करीब 1 बजे 1152 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, Adani Electricity और Adani Ports के शेयर में भी रिकवरी देखने को मिली है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Adani Electricity और Adani Ports के शेयर भी दिन में अपने लो से 10 फीसदी की तेजी के साथ 479.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
01:19 PM IST