OLA का बड़ा एक्शन! कंपनी ने खत्म की 500 नौकरियां, बताई ये बड़ी वजह
ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा मार्केट शेयर है. ये कंपनी काफी पुरानी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. अब कंपनी ने कर्मचारियों के एंड से एक बड़ा ऐलान किया है.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने कर्मचारियों के स्तर से एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने 500 लोगों को निकालने का फैसला किया है. बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा मार्केट शेयर है. ये कंपनी काफी पुरानी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. अब कंपनी ने कर्मचारियों के एंड से एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपने सभी वर्टिकल्स से 500 नौकरियों को खत्म कर रही है. इसकी प्रोसेस शुरू हो चुकी है. ये प्रोसेस इस साल के जुलाई महीने से शुरू हो गई थी और सितंबर तिमाही से कंपनी ने छंटनी शुरू कर दी है.
काफी समय से जारी है ये प्रोसेस
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विभिन्न स्तर पर पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 500 नौकरियां समाप्त की हैं. मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही से यह छंटनी शुरू की. एक सूत्र ने कहा कि ये प्रक्रिया काफी समय से जारी है और इसकी शुरुआत करीब जुलाई में की गई थी.
OLA पर सीसीपीए का एक्शन
यह विभिन्न खंडों और स्तर पर अतिरिक्त लोगों को निकालने की क्रमिक प्रक्रिया है. इसके इस महीने के अंत में पूरे होने के आसार हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने बिक्री बाद की खराब सेवाओं को लेकर हाल ही में काफी आलोचनाओं का सामना किया था. ग्राहकों की ओर से कंपनी को लगातार कई शिकायतें मिली हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ओला इलेक्ट्रिक द्वारा विनिर्मित सेवाओं और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में कथित ‘कमियों’ से संबंधित शिकायतों की विस्तृत जांच का आदेश दिया था. कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि सीसीपीए से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से उसने 99.1 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर दिया है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
04:58 PM IST