Adani Stock to Sell: गौतम अडानी की एक और डील कैंसल, अनिल सिंघवी ने कहा बेच दें ये शेयर
केन्या की सरकार ने अडानी ग्रुप को दिए गए Port और Power कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल कर दिया है. पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अब अमेरिकी कोर्ट का फैसला अडानी ग्रुप के बिजनेस पार्टनर्स और निवेशकों के लिए भारी हो रहा है.
Adani Stock to Sell: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अमेरिका की एक कोर्ट ने गौतम अडानी और सात अन्य लोगों को सोलर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने और धोखाधड़ी करने के आरोप में दोषी ठहराया है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली दिखी है. लेकिन शुक्रवार को एक और बुरी खबर है, जो ग्रुप के शेयरों का मिजाज खराब कर सकती है. दरअसल केन्या की सरकार ने अडानी ग्रुप को दिए गए Port और Power कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल कर दिया है. पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अब अमेरिकी कोर्ट का फैसला अडानी ग्रुप के बिजनेस पार्टनर्स और निवेशकों के लिए भारी हो रहा है.
ऐसे में आज भी अडानी शेयरों में गिरावट दिख सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Adani Port में बिकवाली करने की राय दी है.
Sell Adani Port Futures:
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Adani Port Futures में बिकवाली करके चलें. स्टॉपलॉस 1160 पर लगाएं और 1090, 1065, 1030 का टारगेट प्राइस लगाएं. केन्या सरकार का फैसला कंपनी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
आज क्या होगा अदानी शेयरों में?
उन्होंने कहा कि ग्रुप पहले से ही मुसीबत है और केन्या से भी निगेटिव खबर आई है. ऐसे में विवादों के बीच ग्रुप के लिए क्षमता विस्तार और पैसा जुटाना मुश्किल होगा. अदानी के कैश शेयरों में आज भी बिकवाली रह सकती है. इस वक्त इनमें ट्रेडिंग और निवेश दोनों ही बेहद रिस्की है. भारी उतार-चढ़ाव का डर है तो बेहतर है Wait & Watch करें.
10:47 AM IST