BMW का झटका! नए साल से सभी मॉडल की कीमतें बढ़ा दीं, इतनी महंगी हो जाएंगी सारी कार
BMW India अपने सभी मॉडलों की कीमत अगले साल जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नई दरें एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगी.
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने कंज्यूमर को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने नए साल से अपनी सभी कार को महंगा करने का ऐलान किया है. बता दें कि कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां नए साल में अपने सभी मॉडल की कीमतों को बढ़ाती हैं. इसमें लग्जरी कार कंपनियों से लेकर पैसेंजर व्हीकल वाली कंपनियां भी होती हैं. नवंबर का महीना खत्म होने को है और अब ऑटो कंपनियां धीरे-धीरे अपने सभी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. बता दें कि हाल ही में एक और लग्जरी कंपनी मर्सिडीज ने भी अपने सभी मॉडल को महंगा किया और दाम बढ़ाने का ऐलान किया था.
BMW India की कार महंगी
कंपनी ने नए साल से अपनी सभी कार को महंगा करने का ऐलान किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि नए साल सभी सेगमेंट की कार महंगी हो जाएंगी. BMW India अपने सभी मॉडलों की कीमत अगले साल जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि नई दरें एक जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगी.
कंपनी की स्थानीय रूप से निर्मित कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और एम340आई शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू पूर्ण निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल भी बेचती है.
Mercedes ने भी महंगे किए मॉडले
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
नए साल से मर्सिडीज की सवारी महंगी हो जाएगी. दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ऑटो कंपनी ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी (GLC) के लिए 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन (Maybach S 680 luxury limousine) के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी.
03:52 PM IST