इस हफ्ते इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव! एक्सपर्ट सुपर बुलिश, कमाई के लिए दिया टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस की भी जानकारी दी है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खासतौर पर लाए गए हैं. एक्सपर्ट के बताए गए टारगेट के साथ इन शेयरों को पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं.
Stocks Of The Week: शेयर बाजार में पैसा लगाना है लेकिन दमदार स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो यहां मार्केट एक्सपर्ट की लिस्ट तैयार है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए स्टॉक्स ऑफ द वीक के तौर पर कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर में मोटी कमाई के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने हफ्तेभर में कमाई के लिए चार स्टॉक्स को चुना है. एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस की भी जानकारी दी है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खासतौर पर लाए गए हैं. एक्सपर्ट के बताए गए टारगेट के साथ इन शेयरों को पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं.
पोर्टफोलियो में शामिल करें ये शेयर
1. राकेश बंसल की राय
Interglobe Aviation - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 4577
Stop Loss - 4350
2. कुणाल सरावगी की पसंद
Narayana Hrudayalaya - Buy
Target Price - 1315/1340
Stop Loss - 1270
3. संदीप जैन कहां बुलिश
ESAB India - Buy
Target Price - 6350/6430
Stop Loss - 6050
4. सुमीत बगडिया को ये शेयर पसंद
HDFC Life - Buy
Target Price - 650/660
Stop Loss - 600
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:20 AM IST