BMW ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक सेडान i5 M60 xDrive; एक बार चार्ज करने पर चलेगी 516km, करोड़ों में कीमत
BMW i5 M60 xDrive Launched in India: ये कार कंपनी के M परफॉर्मेंस मॉडल पर बेस्ड है. हालांकि ये कार कम्पलीट बिल्ट अप यूनिट के साथ आएगी. कंपनी ने कार को कई सारे कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है.
BMW i5 M60 xDrive Launched in India: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारतीय बाजार में एक और नई कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i5 M60 xDrive को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. ये कार कंपनी के M परफॉर्मेंस मॉडल पर बेस्ड है. हालांकि ये कार कम्पलीट बिल्ट अप यूनिट के साथ आएगी. कंपनी ने कार को कई सारे कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है. ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए कंपनी ने रेंज का काफी ध्यान रखा है. ये कार सिंगल चार्ज पर 500 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज पकड़ लेती है.
BMW i5 M60 xDrive का डिजाइन
कंपनी ने कार में इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल दिया है. इसके अलावा कार में एडाप्टिव LED Headlights दी हैं. साथ में DRLs भी मिलते हैं. एक्सटीरियर की बात करें तो रियर साइड में फ्लैट रियर लाइट्स और L Shaped लाइट्स का सपोर्ट है. कार में 20 इंच के एम लाइट एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
कंपनी ने कार में काफी अच्छा स्पेस दिया है. इंटीरियर की बात करें तो कार में M Specific डिस्प्ले मिलते हैं. कार में पैनारोमा स्काईरूफ दी गई है. कंपनी ने कार में स्पोर्ट्स सीट्स दी हैं, जो इलेक्ट्रिक तरीके से ऊंची और एनक्लाइन हो सकती हैं. कार में एक्टिव सीट वेंटिलेशन मिलता है. 18 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 655 वॉट का आउटपुट देते हैं. कार में M leather steering wheel दिया गया है.
230 km की टॉप स्पीड
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान 0-100 की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.8 सेकेंड का समय लगाती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा ये कार 601 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 795 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 83.9 kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है, जो सिंगल चार्ज पर 516 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
इन कलर ऑप्शन्स के साथ पेश हुई कार
कंपनी ने इस कार को व्हाइट, ग्रे, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, सफायर समेत कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. कंपनी ने कार को दो साल की अनलिमिटेड वारंटी के साथ ऑफर किया गया है. इसके अलावा इस वारंटी को तीसरे और पांचवें साल के लिए बिना किसी माइलेज लिमिटेशन के एक्सटेंड कर सकते हैं.
BMW i5 M60 xDrive की कीमत
कंपनी ने इस कार को 1.19 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम के साथ पेश किया है. कंपनी ने कार में सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा है. कार में क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, 6 एयरबैग्स, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर समेत कई फीचर्स दिए हैं.
12:01 PM IST