BMW का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शुरू की बुकिंग, इस दिन पता चलेगा प्राइस
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और विदेश में इसकी कीमत 11795 डॉलर है, जो ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 10 लाख के आसपास हो सकती है.
जर्मन ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड इंडियन मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. ये कंपनी का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसमें कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और विदेश में इसकी कीमत 11795 डॉलर है, जो ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 10 लाख के आसपास हो सकती है. मतलब जितनी कीमत का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, उतनी कीमत में एक एंट्री लेवल एसयूवी बड़े आराम से आ जाएगी. कंपनी ने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट 24 जुलाई है.
कंपनी ने शुरू की प्री लॉन्च बुकिंग
कंपनी ने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. इस स्कूटर की बुकिंग आप बीएमडब्ल्यू के किसी भी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं. लॉन्च के दौरान इस स्कूटर की कीमत से पर्दा उठेगा. लेकिन जितना महंगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है, ये बात तय है कि भारत में इसका डायरेक्ट कंपिटिशन कोई नहीं होगा.
The future is now! Meet the all-new BMW CE 04!
— BMWMotorrad_IN (@BMWMotorrad_IN) July 17, 2024
The bookings are now open!
Head over to website: https://t.co/fZ9xmPuNq3
#MakeLifeARide #BMWCE04 #PluggedToLife #BMWMotorrad #BMWMotorradIndia #urbanmobility pic.twitter.com/InAEL6gJaR
BMW CE 04 का कैसा होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी प्रीमियम होने वाला है. इसकी लंबाई 2 मीटर से भी ज्यादा होगी. डायमेंशन्स की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2285 एमएम लंबा, 855 एमएम चौड़ा और 1150 एमएम ऊंचा होगा. इसकी सीट हाइट 780 एमएम है. स्कूटर में 15 इंच के व्हील्स मिलेंगे. फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा.
कैसी होगी परफॉर्मेंस और बैटरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्कूटर में लिक्विड कूल्ड पीएमएस मोटर मिलेगा, जो 41 बीएचपी की पावर और 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph है और ये स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0-50 kmph की स्पीड पकड़ लेता है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें ईको, रेन और रोड शामिल है.
बैटरी की बात करें तो 8.9 kwh का बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देता है. नॉर्मल चार्जर के जरिए ये व्हीकल 4 घंटे में 0-100 फीसदी चार्ज हो जाएगा और 1.40 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा, अगर डीसी चार्जर का इस्तेमाल करते हैं.
कूट-कूट के भरे हैं फीचर्स
फीचर्स की लिस्ट देखें तो इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में ABS, ASC, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. साथ में टाइप सी यूएसबी पोर्ट मिलेगा. 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन और कीलैस राइड जैसा सपोर्ट मिलेगा.
10:46 AM IST