देश का अबतक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; सिंगल चार्ज पर 130km की रेंज, जानें कीमत
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना महंगा है कि इस कीमत पर कोई नॉर्मल मिडिल क्लास शख्स कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद लेगा. ये देश का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
जर्मन ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने इंडियन मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने प्रीमियम लग्जरी सेगमेंट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. कंपनी ने BMW CE 04 की कीमत से पर्दा उठा दिया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना महंगा है कि इस कीमत पर कोई नॉर्मल मिडिल क्लास शख्स कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद लेगा. ये देश का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि ये कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट के तौर पर इंडिया में आएगा. यानी कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग यहां नहीं होगी. इस स्कूटर की डिलिवरी सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी.
BMW CE 04 का डिजाइन कैसा है?
डिजाइन की बात करें तो स्कूटर में पावरफुल एलईडी लाइटिंग दी गई है. इसके अलावा स्कूटर में फ्लोटिंग सीट दी गई है, जो काफी लाइट है. स्कूटर का साइड डिजाइन काफी प्रैक्टिकल है. स्कूटर के साइड में ही हेलमेट स्टोरेज और चार्जिंग कंपार्टमेंट दिया गया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है.
BMW CE 04 का बैटरी स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने स्कूटर में लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 42 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. ये स्कूटर मात्र 2.6 सेकंड में 0-50 km/h की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. स्कूटर में 8.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देती है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 2.3 किलोवॉट का होम चार्जर दिया गया है, जो 3.30 घंटे में स्कूटर को 0-80 फीसदी तक चार्ज कर देती है.
BMW CE 04 में मिलते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को मिलता है 10.25 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा मोबाइल फोन रखने के लिए वेंटिलेटेड स्टोरेज दिया गया है. स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं. इसमें इको, रेन और रोड शामिल है.
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 14.90 लाख रुपए है. जो इस भारत की सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. इस रेंज में भारत में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के ऑप्शन्स मिल सकते हैं.
04:04 PM IST