लग्जरी कार बेचने वाली इस कंपनी की सेल्स में 21% का उछाल; EV को ज्यादा पसंद कर रहे लोग
BMW Sales June 2024: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया भारत में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड के तहत कारों की बिक्री करता है. वहीं, बीएमडब्ल्यू मोटरराड के तहत बाइकों की बिक्री करता है.
BMW Sales June 2024: भारत में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की बिक्री में 2024 की पहली छमाही में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया भारत में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड के तहत कारों की बिक्री करता है. वहीं, बीएमडब्ल्यू मोटरराड के तहत बाइकों की बिक्री करता है. पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू ब्रांड के तहत 6,734 कारों और मिनी के तहत 364 कारों की बिक्री हुई है. वहीं, बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 3,614 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. कंपनी की ओर से इस दौरान 397 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है.
इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली पहली कंपनी
कंपनी ने बताया कि अब तक 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली बीएमडब्ल्यू पहली लग्जरी कार कंपनी है. बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है. इसके 1,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास वाहन सेगमेंट में 17 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसका कुल बिक्री में योगदान 18 प्रतिशत है. बीएमडब्ल्यू एक्स 7 सबसे ज्यादा बिकने वाला लग्जरी मॉडल है.
इन कार की डिमांड ज्यादा
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहवा ने कहा कि हमारे वाहनों के प्रति मजबूत आकर्षण ने हमारी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त के साथ-साथ हमें ड्राइविंग में इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया है. बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स (एसएवी) का बिक्री में योगदान 54 प्रतिशत का रहा है. इसमें 24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. बीएमडब्ल्यू एक्स 1 कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसएवी है. इसकी बिक्री में हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है. बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है. इसका बिक्री में योगदान 17 प्रतिशत है.
कैसी रही पैसेंजर व्हीकल की सेल्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली चार प्रतिशत बढ़कर 3.40 लाख इकाई रही. उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव और भीषण गर्मी में मांग सुस्त पड़ने से बिक्री वृद्धि में नरमी आई है. पिछले महीने कुल 3,40,784 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जो जून, 2023 के 3,28,710 वाहनों की तुलना में 3.67 प्रतिशत अधिक है.
Audi की सेल्स पर डाले नजर
लग्जरी वाहन विनिर्माता ऑडी इंडिया ने कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री छह प्रतिशत घटकर 1,431 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,524 इकाइयों की बिक्री हुई थी. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हालांकि जून तिमाही में आपूर्ति की स्थिति मार्च तिमाही से बेहतर रही है, लेकिन हमारे बिक्री प्रदर्शन पर इसका सीमित असर रहा है. हमें विश्वास है कि इस साल की दूसरी छमाही में हमारी आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.
03:09 PM IST