L&T को एक दिन में भारत और विदेश से मिले दो बड़े ऑर्डर, शेयर में दिखी तेजी, सालभर में दिया 3.70% रिटर्न
Larson and Turbo Ltd Order: लार्सन एंड टर्बो को एक दिन में दूसरा ऑर्डर मिला है. कंपनी को भारत में, पश्चिम बंगाल में और मध्य पूर्व के देश सऊदी अरब में सबस्टेशन के लिए ये नए ठके मिले हैं.
Larson and Turbo Ltd Order: लार्सन एंड टुब्रो (L&DT) के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (पीटीएंडडी) वर्टिकल को भारत और मिडिल ईस्ट में नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है.भारत में, पश्चिम बंगाल में और मध्य पूर्व के देश सऊदी अरब में सबस्टेशन के लिए ये नए ठके मिले हैं. मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर ने 3639.15 रुपए का डे हाई बनाया है.
एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का मिला ऑर्डर
लार्सन एंड टर्बो की रेगुलेरटरी फाइलिंग के मुताबिक भारत में, एलएंडटी को पश्चिम बंगाल में एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का ऑर्डर मिला है. यह तकनीक आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम और डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम की योग्यताएं को मिलाकर बिजली डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाती है. मध्यम और निम्न वोल्टेज नेटवर्क की रीयल टाइम निगरानी और नियंत्रण के जरिए, दोषों के तुरंत अलग और तेजी से बहाली के साथ नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ेगी.
सऊदी अरब के 380kV सबस्टेशन के लिए मिला ठेका
सऊदी अरब के ऑर्डर की बात करें तो कंपनी एक प्रमुख 380kV सबस्टेशन के लिए ठेका मिला, जो सोलर प्रोडक्शन को निकालने में सुविधा देगा. इसके अलावा, कुवैत में एक प्रमुख शहर प्रोजेक्ट में, पीटीएंडडी ने 400kV सबस्टेशन ऑर्डर जीता है. दुबई में, पीटीएंडडी ने ईएचवी सबस्टेशन का एक सेट स्थापित करने के लिए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें 400/132kV सबस्टेशन शामिल है. अमीरात के पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में कई सबस्टेशन जोड़े जा रहे हैं.
बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है शेयर, सालभर में दिया 3.70% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर लार्सन एंड टुर्ब्रो का शेयर BSE पर 3636.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, खबर लिखे जाने तक NSE पर 0.85 % या 30.45 अंकों की बढ़त के साथ 3,633.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,963.50 रुपए और 52 वीक लो 3,175.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 0.04% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 3.70% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4.99 लाख करोड़ रुपए है.
02:36 PM IST