फिल्मों की शूटिंग से भी रेलवे की जेब भरेगी वंदे भारत, डायरेक्टर सुजीत सरकार ने बोला- लाइट, कैमरा, एक्शन
Vande Bharat Express Train बहुत जल्द सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी दिखाई देने वाली है. पीकू, पिंक, अक्टूबर, सरदार उधम जैसी फिल्मों से लोकप्रिय डायरेक्टर सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वेस्टर्न रेलवे की मुंबई डिवीजन पर वंदे भारत में शूटिंग कर रहे हैं.
Film Shooting in Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. पैसेंजर्स के बीच लोकप्रिय ये एक्सप्रेस ट्रेन बहुत जल्द सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी दिखाई देने वाली है. दरअसल, पीकू, पिंक, अक्टूबर, सरदार उधम जैसी फिल्मों से लोकप्रिय डायरेक्टर सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वेस्टर्न रेलवे की मुंबई डिवीजन में शूटिंग कर रहे हैं. सुजीत ने इसके लिए वंदे भारत ट्रेन को ही चुना है.
आपको बता दें कि ये पहला मौका है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इस्तेमाल किसी कॉमर्शियल शूटिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही है. वंदे भारत में शूटिंग शुरू होने के बाद ये न सिर्फ पैसेंजर्स से, बल्कि फिल्मो की शूटिंग से भी रेलवे की कमाई करा सकेगी.
वंदे भारत से रेलवे को कमाई का बड़ा मौका
— Saurabhkumar Pandey (@PandeySaurabh95) January 8, 2025
पहली बार कॉमर्शियल शूटिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही वंदे भारत
वेस्टर्न रेलवे के मुंबई डिविजन मे चल रही हैं शूटिंग
नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है सुजीत सरकार और उनकी टीम #VandeBharat @ZeeBusiness @WesternRly pic.twitter.com/mIalJLphGd
फिल्मों की शूटिंग से हुई रेलवे की कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि कई सारी फिल्मों की शूटिंग के जरिए वित्त वर्ष 2022-23 में 1.64 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके पहले 2021-22 में इसे 67 लाख रुपये, 2019-20 में 1 करोड़ और 2018-19 में 1.31 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण रेलवे की फिल्मों की शूटिंग से होने वाली कमाई में कमी आई.
इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
पिछले कुछ साल में वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर लंच बॉक्स, हीरोपंती, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्स, ये जवानी है दीवानी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पो चे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने, हॉलिडे, थुपकी (तमिल), डीडे, शेरशाह, बेलबॉटम, OMG 2, गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस और लोचा लापसी, मराठी फिल्म आपली थपड़ी जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर कई पॉपुलर वेब सीरीज की भी शूटिंग हो चुकी है. इसमें एक्स-रे, अभय 2, ब्रीथ इनटू दी शैडोज, डोंगरी टू दुबई जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो KBC का प्रोमो भी यहां शूट किया गया है.
आसानी से मिलती है शूटिंग की मंजूरी
वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस के लिए रेलवे के लोकेशन पर शूटिंग करना आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. जिस कारण से फिल्म और टीवी कंपनियों को नियम के अनुसार आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आसानी से शूटिंग की मंजूरी मिल सकती है. इस पहल से वेस्टर्न रेलवे को फिल्म की शूटिंग से रिकॉर्ड कमाई हुई है.
ये लोकेंशन हैं फेवरिट
वेस्टर्न रेलवे के वे कुछ खास स्थान जो लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, उसमें मुंबई सेंट्रल टर्मिनस स्टेशन, चर्चगेट मुख्यालय और स्टेशन भवन, साबरमती स्पोर्ट्स ग्राउंड, गोरेगांव स्टेशन, जोगेधरी एटी (यार्ड), लोअर परेल वर्कशॉप, कांदिवली और विरार कारशेड, केलवे रोड, पारडी रेलवे स्टेशन, कालाकुंड रेलवे स्टेशन, पातालपानी रेलवे स्टेशन, मुंबई सेंट्रल और वलशाड के बीच चलती ट्रेन और गोरेगांव में EMU ट्रेन.
ट्रेन जर्नी की शूटिंग के लिए ये हैं बेस्ट स्टेशन
मुंबई सेंट्रल स्टेशन फिल्म शूटिंग के लिए काफी सारी सुविधाएं देता है. मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लंबे प्लेटफॉर्म वाला यह रेलवे स्टेशन ट्रेन से यात्रा वाले सीन की शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन में से एक है. बॉडी गार्ड, फटा पोस्टर निकला हीरो, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जज्बा, ये जवानी है दीवानी, हॉलीडे, जैसी कई फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई है.
03:17 PM IST